जल संसाधन विभाग का ऑडिटर 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू ने पचपेढ़ी स्थित कार्यालय में की कार्रवाई, सुरक्षा निधि वापस करने के बदले माँगी रकम जल संसाधन विभाग का ऑडिटर 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। जल संसाधन विभाग के हिरन डिवीजन के पचपेढ़ी स्थित कार्यालय में गुरुवार की दोपहर छापामारी करते हुए ठेकेदार की सुरक्षा निधि की राशि वापस दिलाने के नाम पर ऑडिटर संदीप मस्के को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ठेकेदार की शिकायत पर ईओडब्ल्यू की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही ऑडिटर ने रिश्वत की रकम ली उसे दबोच लिया। रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किए गए ऑडिटर को कार्रवाई के बाद मुचलके पर रिहा किया गया है।
इस संबंध में ईओडब्ल्यू डीएसपी एवी सिंह ने बताया कि नरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि वह जल संसाधन विभाग में ठेकेदारी करता है। उसने वर्ष 2013 से 2016 तक हिरन डिवीजन में ठेकेदारी का काम किया था जिसके लिए उससे 12 लाख की सुरक्षा निधि की राशि जमा कराई थी। ठेके पर जो कार्य मिला था उसे निर्धारित समय पर पूरा करने के बाद उसने जल संसाधन विभाग में सुरक्षा निधि वापस लेने के लिए आवेदन किया था। सुरक्षा निधि वापस करने के लिए ऑडिटर संदीप मस्के जो कि सहायक ग्रेड-3 के पद पर करीब 32 वर्ष पूर्व पदस्थ हुआ था ने 15 हजार की रिश्वत माँगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू से की थी। आज ठेकेदार को रिश्वत की रकम लेकर भेजा गया और जैसे ही ऑडिटर ने रिश्वत के नोट अपने हाथ में लिए ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे दबोच लिया। रिश्वत के मामले में पकड़े गए ऑडिटर की सम्पत्ति संबंधी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Created On :   22 Sept 2022 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story