भेड़ाघाट के वल्र्ड हेरिटेज बनने का रास्ता हुआ साफ - फाइनल रिपोर्ट तैयार करने देहरादून से आएगी टीम

Way clear for Bhedaghat to become world heritage - team to come from Dehradun to prepare final report
भेड़ाघाट के वल्र्ड हेरिटेज बनने का रास्ता हुआ साफ - फाइनल रिपोर्ट तैयार करने देहरादून से आएगी टीम
भेड़ाघाट के वल्र्ड हेरिटेज बनने का रास्ता हुआ साफ - फाइनल रिपोर्ट तैयार करने देहरादून से आएगी टीम

पचमढ़ी में वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया की राष्ट्र स्तरीय वर्कशॉप में  विशेषज्ञों ने दी सहमति
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
संस्कारधानी के सबसे पुराने पर्यटन स्थल भेड़ाघाट का विश्व धरोहर बनने का रास्ता साफ हो गया है। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा पचमढ़ी में आयोजित की गई राष्ट्र स्तरीय वर्कशॉप में एमपी टूरिज्म, ज्यूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और भेड़ाघाट नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा रखे गए प्रजेन्टेशन के बाद विशेषज्ञों ने भेड़ाघाट को संभावित सूची में जगह दी। जल्द ही वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून की टीम भेड़ाघाट आएगी और फाइनल रिपोर्ट तैयार करके केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के माध्यम से यूएनएसको को भेजेगी। मप्र सरकार के साथ केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए, देश के कई जाने माने पुरातत्वविदों और पर्यावरण के जानकारों से सर्वे कराने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि मप्र सरकार ने कुछ माह पूर्व प्रदेश के कई प्राचीन पर्यटन स्थलों को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए यूएनएसको में दावेदारी की थी, जिसके बाद यूएनएसको के लिए सर्वे करने वाली वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून की टीम ने प्रदेश के कई पुराने पर्यटन स्थलों और इमारतों के साथ भेड़ाघाट का भी सर्वे किया था। 
इन बातों से दावा हुआ मजबूत 
वर्कशॉप में भेड़ाघाट नगर परिषद व मप्र पर्यटन विभाग ने अपने प्रजेन्टेशन में भेड़ाघाट में दुनिया के 17 से ज्यादा देशों के पर्यटकों का हर साल पहुँचने और यहाँ के पुरातनी व धार्मिक महत्वता का पक्ष रखा। इसी तरह ज्यूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने नर्मदा नदी के साथ 7वीं सदी के चौसठ योगिनी मंदिर, साल में एक बार खुद-ब-खुद तैयार होने वाले रुद्र कुण्ड के साथ डायनासोर के अवशेष मिलने और विभिन्न आकार व रंगों के मार्बल रॉक्स का महत्व दर्शाया, जिसके बाद ये तय हुआ कि प्राकृतिक, धार्मिक, पुरातात्विक और टूरिज्म के लिहाज से भेड़ाघाट में विश्व धरोहर बनने की दावेदारी है। 
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा 
वल्र्ड हेरिटेज का दर्जा मिलने के बाद भेड़ाघाट सिर्फ भारत ही नहीं विश्व के 140 देशों की जिम्मेदारी में रहेगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा टूरिज्म के क्षेत्र में मिलेगा और दुनिया भर के देशों से विशेषज्ञ इसके प्राकृतिक सुधार के लिए काम करते रहेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा। 
इनका कहना है
पचमढ़ी में हुई राष्ट्र स्तरीय वर्कशॉप में भेड़ाघाट को विश्व धरोहर बनाने के लिए प्रदेश शासन की तरफ से प्रजेन्टेशन के जरिए दावेदारी की गई है। भेड़ाघाट को वल्र्ड हेरिटेज की संभावित सूची में जगह देते हुए फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून की टीम बहुत जल्द जबलपुर आएगी। 
-एके रावत, सीएमओ भेड़ाघाट नगर परिषद

Created On :   23 March 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story