- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विदर्भ में घनन-घनन घिर घिर आए बदरा,...
विदर्भ में घनन-घनन घिर घिर आए बदरा, चमक-चमक बिजुरिया चमके
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ में हुई प्री मानसून बारिश से तापमान में जबरदस्त कमी आई है और मौसम ठंडा-ठंडा हो गया है। नागपुर समेत पूर्वी विदर्भ में गरज-चमक से साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी है। गरज-चमक के साथ पूर्वी विदर्भ के जिले में बिजली भी गिर सकती है। जिला प्रशासन ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी के मद्देनजर नदी, नाले के पास रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। पेड के नीचे खड़े नहीं रहने की हिदायत दी गई है। मौसम ठंडा होने के साथ ही गर्मी से निजात जारी रहेगी। गुरुवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
गाज गिरने से दो मृत
अमरावती जिले की धामणगांव तहसील तथा यवतमाल जिले की बाभुलगांव तहसील में गाज गिरने से महिला समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। एक बैल की भी जान चली गई। धामणगांव तहसील के निंबोली दोपहर लगभग 1.30 बजे के दौरान खेत में काम कर रहे किसान पद्माकर उत्तम वानखडे पर गाज गिर पड़ी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिले के तलेगांव में बिजली की चपेट में आने से बैल की मृत्यु हो गई। यवतमाल जिले की बाभुलगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पिंपलखुटा में खेत में काम कर रही आशा अशोक नागपुरे (49) पर बिजली गिर पड़ी जिससे उसकी मौत हो गई। दोपहर 12 बजे के दौरान यह हादसा हुआ।
वर्धा जिले में दोपहर 1 बजे के बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई। दो घंटे बाद बारिश थम गई लेकिन शाम 6 बजे के बाद फिर से झमाझम बारिश होने लगी। यवतमाल जिले में भी मृग नक्षत्र के पहले दिन बारिश ने दस्तक दी। हालांकि पिछले तीन दिन से कहीं न कहीं बारिश का दौर चल रहा है जिससे किसान कृषि कार्य में जुट गए हैं। चंद्रपुर जिले में सुबह 11.30 बजे के दौरान रिमझिम फुहारें बरसने लगी। कुछ ही देर बाद मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई। भारी वर्षा के कारण शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया। दिनभर थम-थमकर बारिश होती रही। गुरुवार को गड़चिरोली जिले में भी बारिश ने दस्तक दी। दोपहर चार बजे के दौरान जोरदार बारिश शुरू हो गई। गोंदिया जिले में कहीं मूसलाधार तो कहीं हल्की वर्षा हुई। गोंदिया शहर में साढ़ 7 बजे के दौरान बारिश शुरू हुई जो लगभग डेढ़ घंटे तक चलती रही। भंडारा जिले में भी दोपहर 1 बजे से रिमझिम फुहारों का दौर शुरू हुआ जो खबर लिखे जाने तक जारी रहा।
विदर्भ में कहीं झमाझम, कहीं बरसीं रिमझिम फुहारें
गुरुवार को विदर्भ के सातों जिलों में मानसूनी वर्षा ने हाजिरी लगाई। कहीं मूसलाधार वर्षा हुई तो कहीं दिनभर रिमझिम फुहारें बरसतीं रहीं। मानसूनी फुहारों से किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई। अमरावती तथा यवतमाल में गाज गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। अमरावती में गुरुवार दोपहर से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मार्गों पर कीचड़ हो गया। खेतों में भी पानी भर गया। अनेक जगह की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई। जिले की लगभग सभी तहसीलों में बारिश ने हाजिरी लगाई। इस बीच धामणगांव तहसील अंतर्गत ग्राम वाढोणा में भारी वर्षा से 400 हेक्टेयर क्षेत्र में बोये गए बीज पानी में बह गए। इससे अनेक किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हो गया।
मोबाइल सावधानी से इस्तेमाल करें
एम. साहू, उपमहानिदेशक प्रादेशिक मौसम केेंद्र का कहना है कि बारिश के दौरान मोबाइल का नेट बंद रखना चाहिए। हो सके तो मोबाइल ही बंद रखना चाहिए। मोबाइल से अक्सर बिजली पास आने का खतरा रहता है। पूर्वी विदर्भ में भारी बारिश की चेतावनी है। पेड़ के नीचे खड़े रहने से बचना चाहिए। नदी-नाले के पास भी बिजली गिरने का खतरा रहता है। गरज-चमक के दौरान बिजली उपकरण बंद रखने चाहिए
मौसम विभाग ने 14 जून तक नागपुर समेत विदर्भ में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। पूर्वी विदर्भ के जिले में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। अगले कुछ दिनों तक तापमान में वृध्दि होने की उम्मीद नहीं है। मौसम में घुली ठंडक से गुलाबी ठंड का एहसास जारी रहेगा। पिछले तीन दिन से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। दक्षिण-पश्चिम हवा बह रही है, जो तापमान कम कर रही है। शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और जिले में कुछ स्थानों पर बारिश होगी।
मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देने के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नदी, नाले के पास रहनेवालों को सतर्क रहने को कहा। बिजली अक्सर पानी के पास या पेड पर गिरने की संभावना रहती है। इसे देखते हुए पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने की हिदायत दी गई है। जरूरत होने पर ही किसान खेत में जाए। बारिश में अक्सर पुलिया के ऊपर से पानी बहता है और इस दौरान पुलिया पार नहीं करने को कहा है। बारिश के दौरान बिजली उपकरण बंद रखने का परामर्श दिया गया है। मौसम विभाग ने 14 जून तक आरेंज अलर्ट जारी किया है
Created On :   10 Jun 2021 9:54 PM IST