विदर्भ में घनन-घनन घिर घिर आए बदरा, चमक-चमक बिजुरिया चमके

Weather : Thunderstorm or torrential rain warning in many area of Vidarbha
विदर्भ में घनन-घनन घिर घिर आए बदरा, चमक-चमक बिजुरिया चमके
विदर्भ में घनन-घनन घिर घिर आए बदरा, चमक-चमक बिजुरिया चमके

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ में हुई प्री मानसून बारिश से तापमान में जबरदस्त कमी आई है और मौसम ठंडा-ठंडा हो गया है। नागपुर समेत पूर्वी विदर्भ में गरज-चमक से साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी है। गरज-चमक के साथ पूर्वी विदर्भ के जिले में बिजली भी गिर सकती है। जिला प्रशासन ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी के मद्देनजर नदी, नाले के पास रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। पेड के नीचे खड़े नहीं रहने की हिदायत दी गई है। मौसम ठंडा होने के साथ ही गर्मी से निजात जारी रहेगी। गुरुवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Created On :   10 Jun 2021 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story