लोडिंग ऑटो में ढोई जा रही थी बारात, काटा गया चालान

Wedding procession was being carried in loading auto, challan was cut
लोडिंग ऑटो में ढोई जा रही थी बारात, काटा गया चालान
लोडिंग ऑटो में ढोई जा रही थी बारात, काटा गया चालान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ट्रैफिक पुलिस सवारी ढो रहे लोडिंग ऑटो पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत गुरुवार की दोपहर दो लोडिंग ऑटो की धरपकड़ हुई, जिनमें दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। ये सारे बाराती थे, जो भेड़ाघाट से सवार होकर ग्वारीघाट जा रहे थे। वाहनों का क्रमांक एमपी 20 जीए 8856 व  एमपी 49 सी 1073 था। कार्रवाई करने वाले गढ़ा ट्रैफिक थाने के सूबेदार रोहित तिवारी ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई। इसके अलावा काली फिल्म लगाए सड़कों पर दौड़ रहीं कारों पर भी शिकंजा कसा गया। मौके से तीन कारों से काली फिल्म निकाली गई। वहीं दो कारों की फिल्मों पर 5 सौ-5 सौ रुपये का चालान बनाया गया।


 

Created On :   11 Dec 2020 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story