प्रतिबंधों के साथ हो सकेंगी शादियाँ, लोगों ने शुरू कीं तैयारियाँ कोरोना की दूसरी लहर के कारण लग गया था ब्रेक

Weddings will be possible with restrictions, people started preparations due to Corona, break
प्रतिबंधों के साथ हो सकेंगी शादियाँ, लोगों ने शुरू कीं तैयारियाँ कोरोना की दूसरी लहर के कारण लग गया था ब्रेक
प्रतिबंधों के साथ हो सकेंगी शादियाँ, लोगों ने शुरू कीं तैयारियाँ कोरोना की दूसरी लहर के कारण लग गया था ब्रेक

अनलॉक: विवाह के लिए जून और जुलाई में 22 शुभ मुहूर्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना-19 की दूसरी लहर के कारण विवाहों के आयोजनों पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद सरकार द्वारा शुरू की जा रही अनलॉक प्रक्रिया में विवाह समारोहों को सीमित संख्या में उपस्थिति एवं शर्तों के साथ अनुमति दी जा रही है। इसके चलते लोगों में अब खुशी का माहौल व्याप्त है। हालाँकि इस वर्ष जून और जुलाई के दौरान विवाहों के लिए मात्र 23 शुभ मुहूर्त ही बचे हैं। इन मुहूर्तों में लोगों को अपने परिवार एवं खास रिश्तेदारों की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन करना होगा। 
किस-किस तारीखों में विवाह 
 पं. रोहित दुबे ने बताया कि जून माह में 3, 4, 5, 9, 10, 15, 17, 18, 19, 20, 22, 24, 25, 26 को तथा जुलाई में 1, 2, 3, 6, 7, 12, 13, 15 को शुभ विवाह मुहूर्त हैं। 
भड़ली नवमी पर मुहूर्त नहीं
इस वर्ष सूर्य का प्रवेश कर्क राशि में 16 एवं 17 जुलाई की रात्रि 3:54 बजे हो रहा है, इसलिए भड़ली नवमी 18 जुलाई को विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। शास्त्रों के अनुसार जब सूर्य कर्क राशि में प्रवेश कर जाता है तो हिंदू पंचांग के अनुसार शुभ विवाह नहीं हो सकते। 
अप्रैल-मई माह में निरस्त कर दिए गए थे विवाह 
 कोरोना महामारी संक्रमण के चलते इस वर्ष अप्रैल और मई माह में आयोजित अनेक लोगों द्वारा विवाहों को निरस्त कर दिया गया था। प्रशासन द्वारा जो विवाहों की अनुमतियाँ दी गई थीं वो भी निरस्त कर दी गई थीं। 
 

Created On :   31 May 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story