विमानतल पर गृहमंत्री शाह का स्वागत, पहुंचे आला अधिकारी
By - Bhaskar Hindi |26 March 2023 5:18 PM IST
नागपुर विमानतल पर गृहमंत्री शाह का स्वागत, पहुंचे आला अधिकारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। छिंदवाड़ा जिले के दौरे के सिलसिले में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शहर में पहुंचे। दोपहर 3 बजे सीमा सुरक्षा बल के विमान से विमानतल पर उनका आगमन हुआ। उसके बाद वे छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए। विमानतल पर उनके स्वागत के समय जिलाधिकारी डॉ.विपिन इटनकर, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., सह पुलिस आयुक्त अस्वति दोरजे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. छेरिंग दोरजे, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटील व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विमानतल से विशेष विमान से शाह छिंदवाड़ा रवाना हुए।
Created On :   26 March 2023 5:14 PM IST
Next Story