मना रहे थे जन्मदिन का जश्न - युवक के साथ तीन युवकों की डूबने से मौत

Were celebrating birthday - along with the young man, three youths died due to drowning
मना रहे थे जन्मदिन का जश्न - युवक के साथ तीन युवकों की डूबने से मौत
हादसा मना रहे थे जन्मदिन का जश्न - युवक के साथ तीन युवकों की डूबने से मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महानगर के घाटकोपर इलाके में रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक के जन्मदिन का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब वह ठाणे के बदलापुर इलाके में पिकनिक के दौरान अपने तीन दोस्तों के साथ डूब गया। घाटकोपर के कामराजनगर में रहने वाले आकाश झिंगा नाम के युवक का शुक्रवार को जन्मदिन था। जन्मदिन का जश्न मनाने वह ठाणे जिले के बदलापुर में स्थित कोंडेश्वर इलाके में गया था। यहां शिवमंदिर के पास झरना भी है। यहां तैरने उतरा एक युवक गहराई का अंदाजा न होने के चलते डूबने लगा। इसके बाद उसे बचाने की कोशिश में एक के बाद एक चार युवक डूब गए। झिंगा के साथ उसके दोस्त स्वयम मांजरेकर, सूरज सालवे और लिनस पवार भी डूब गए। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक चारों की जान चली गई थी। साथ गए प्रतीक हाटे नाम के युवक ने फोन कर मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव बदलापुर ग्रामीण अस्पताल में भेज दिए। कुलगांव पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के शिकार सभी युवक एक ही इलाके के रहने वाले हैं। 
 

Created On :   21 Oct 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story