- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाइक पर घूमकर बेच रहे थे शराब
बाइक पर घूमकर बेच रहे थे शराब
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरगी व चरगवाँ पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ा जो कि बाइक से घूमकर गाँवों में शराब बेचते थे। उनके कब्जे से तीन बाइक व करीब दो सौ लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मनकेड़ी तिराहे पर घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएन 8901 के चालक रवि चक्रवर्ती को पकड़ा और बाइक में बाँधकर ले जाई जा रही कैनों में भरी 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। इसी तरह चरगवाँ पुलिस ने बाइक क्रमांक एमपी 20 एनजे 1750 सवार ग्राम सेमरा निवासी अशोक व दिनेश धुर्वे को पकड़कर 60 लीटर कच्ची शराब व बाइक क्रमांक एमपी 20 एनसी 5052 सवार बिहारी धुर्वे व नीलेश गोंड को पकड़कर 75 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
75 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार- बेलबाग थानांतर्गत खटीक मोहल्ला निवासी एक युवक को 75 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रविवार को सूचना मिलने पर जब यहाँ रहने वाले 20 वर्षीय अनमोल उर्फ बाबू सोनकर के घर पर दबिश दी गई, तब आँगन में वह शराब रखकर बेचने के लिए किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसने भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद उसने अपने पास मौजूद 75 लीटर कच्ची शराब को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
Created On :   19 July 2021 2:18 PM IST