महिला और सीनियर सिटीजन के नाम पर कर रहे थे सफर

Were traveling in the name of women and senior citizens
महिला और सीनियर सिटीजन के नाम पर कर रहे थे सफर
महिला और सीनियर सिटीजन के नाम पर कर रहे थे सफर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेल मंडल में विशेष टिकट जाँच अभियान के तहत गुरुवार को 172 यात्रियों को रेलवे के उडऩदस्ते ने पकड़ा, जो पुरुष होकर महिला के नाम पर सफर कर रहे थे, जबकि कुछ युवक सीनियर सिटीजन कोटे से बर्थ लेकर यात्रा कर रहे थे। इन यात्रियों से सवा लाख रुपए की राशि बतौर जुर्माना वसूल की गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर-कटनी के बीच सुबह पवन एक्सप्रेस और दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में टिकट निरीक्षकों एवं उडऩदस्ते ने छापामार शैली में यात्रियों की टिकटों की जाँच की। इस दौरान 114 यात्री जिनके पास मोबाइल में टिकट थी जिसे वे ई-टिकट बताने लगे और वे एजेंट के कहने पर उसे मोबाइल में लेकर यात्रा कर रहे थे। इसी तरह जनता एक्सप्रेस में भी 17 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

Created On :   28 Aug 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story