- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डीआरएटी में अध्यक्ष की नियुक्ति के...
डीआरएटी में अध्यक्ष की नियुक्ति के लेकर क्या प्रगित हुई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डेट रिकवरी अपीलेट ट्रिब्यूनल (डीआरएटी) मुंबई में अध्यक्ष पद के रिक्त होने को लेकर बांबे हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही पद को भरने में हुई प्रगति के बारे में जानकारी मंगाई है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पाया कि 14 सितंबर 2021 से डीआरएटी के अध्यक्ष (चेयरपर्सन) का पद रिक्त है। इस पद के रिक्त होने के चलते काफी संख्या में याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की जा री है। जिससे हाईकोर्ट में मामलों का बोझ बढ रहा है। हाईकोर्ट में बैंक आफ बैहरीन एंड कुवैत बी.एस.सी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है।
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ ने कहा कि चूंकि यहां कि सभी ट्रिब्यूनल हाईकोर्ट की निगरानी में काम करती है। इसलिए कोर्ट को यह सुनिश्चित करना है कि डीआरएटी में अध्यक्ष का पद लंबे समय तक रिक्त न रहे।
इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता मोहम्मदअली चूनावाला ने कहा कि उन्हें डीआरएटी के अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर हुई प्रगति के बारे में निर्देश लेने के लिए समय दिया जाए। इसके बाद खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 25 नवंबर 2021 तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   20 Nov 2021 9:21 PM IST