- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जो सिस्टम में होगा वैसी होगी मोखा...
जो सिस्टम में होगा वैसी होगी मोखा पर कार्रवाई प्रभारी मंत्री ने कहा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सहकारिता और जबलपुर के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि नकली इंजेक्शन प्रकरण के आरोपी नर-पिशाच हैं यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोल चुके हैं। ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। श्री भदौरिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो सिस्टम में होगा वैसी कार्रवाई सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा पर की जाएगी और जो भी लोग इसमें लिप्त हैं उन पर भी कार्रवाई होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मप्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी पूरी तरह से कर ली है। ब्लैक फंगस को लेकर भी कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं। मरीजों को इलाज मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश के सभी जिलों में जबलपुर अकेला ऐसा जिला है जहाँ पर सबसे पहले कोरोना रिकवरी रेट और पॉजिटिव रेट कम आया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि हनी ट्रैप के मामले के सबूत उनके पास हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कमलनाथ ऐेसे बयान देकर दबाव बनाना चाहते हैं अगर उनके पास हनीट्रैप मामले के सबूत हैं तो वह सबके सामने लाएँ, मीडिया से भी बात करें। ऐसे सभी लोगों को सजा मिलेगी। बेहतर होगा कि कांग्रेस इस मामले में कानून को अपना काम करने दे।
Created On :   22 May 2021 3:31 PM IST