चलती बस का धुरा टूटने से निकल गए पहिए, एक यात्री घायल

Wheels came out due to breaking of moving bus, one passenger injured
चलती बस का धुरा टूटने से निकल गए पहिए, एक यात्री घायल
चलती बस का धुरा टूटने से निकल गए पहिए, एक यात्री घायल

 डिजिटल डेस्क सतना। बरौंधा से सतना आ रही राहुल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19पी- 0828 मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे जैसे ही झरी गांव के पहले बीहर नाला के पास पहुंची तभी धुरा टूट जाने से बाएं तरफ के पिछलेे वाले दोनों पहिए निकल गए, जिससे बस का एक हिस्सा सड़क पर घिसटने लगा और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जल्द ही बस को पलटने से  रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घायल को किया सतना रेफर —
दुर्घटना में 12 से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि कतकहा निवासी रामनारायण पाल पुत्र रामलखन पाल 22 वर्ष के सीने पर गंभीर चोट लगी। लिहाजा उसे एम्बुलेंस के जरिए मझगवां अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पीडि़त यात्री की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि बस में 2 दर्जन लोग यात्रा कर रहे थे।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत —-
कोठी थाना अंतर्गत रकसेलवा के पास 28 मई की रात को सड़क दुर्घटना में घायल हुए अजय पुत्र काशी बसोर 27 वर्ष, निवासी कोठी ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सिंहपुर क्षेत्र में स्थित ससुराल से घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी थी, जिससे अजय बुरी तरह घायल हो गया था, तब परिजन उसे इलाज के लिए प्रायवेट अस्पताल ले गए थे। हालत में कुछ सुधार होने पर मंगलवार को जब अजय को घर लाया जा रहा था, तभी अचानक फिर तबीयत बिगड़ी और युवक ने दम तोड़ दिया।
 

Created On :   2 Jun 2021 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story