- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत का सवाल - जब केंद्र में...
राऊत का सवाल - जब केंद्र में हिंदुत्ववादी सरकार है तो वीर सावरकर को क्यों नहीं दे रहे भारत रत्न
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्षी दल भाजपा ने स्वतंत्रवीर सावरकर के मुद्दे पर शिवसेना को एक बार फिर से घेरा है। इसके जवाब में शिवसेना ने भाजपा पर पलटवार किया है। सोमवार को भाजपा विधायक व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि शिवसेना की दशहरा रैली इस बार स्वतंत्रवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के सभागार में आयोजित हुई। लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर का अपमान करने वाले कांग्रेस के नेताओं की आलोचना क्यों नहीं की ? क्या सिंहासन के लिए सबकुछ मौन? इसका उत्तर शिवसेना को देना पड़ेगा। इसके जवाब में शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि केंद्र में हिंदुत्ववादी और वीर सावरकर का आदर करने वाली सरकार है, तो अब तक वीर सावरकर को भारतरत्न क्यों नहीं दिया गया? शिवसेना लगातार सावरकर को भारतरत्न देने की मांग करती आई है। राऊत ने कहा कि वीर सावरकर के बारे में शिवसेना ने अपनी भूमिका कभी नहीं बदली है। जब भी वीर सावरकर के बारे में किसी ने अभद्र टिप्पणी और अपमान किया तो शिवसेना हमेशा वीर सावरकर के पक्ष में खड़ी रही। वीर सावरकर प्रखर हिंदुत्ववादी और राष्ट्रभक्त थे। शिवसेना का वीर सावरकर के साथ हमेशा एक भावनात्मक रिश्ता रहा है।
हम तीनों अपनी विचारधारा पर कायमः मलिक
हिंदुत्व को लेकर भाजपा-शिवसेना में छिड़े संग्राम पर राकांपा प्रवक्त व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि महा विकास आघाडी सरकार न्यूनतम समान कार्यक्रम पर चल रही है। सरकार में शामिल कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना ने अपनी विचारधारा छोड़ कर सरकार में नहीं शामिल हुए हैं। मलिक ने कहा कि हम धर्म की राजनीति नहीं करते। लोगों को पता है कि भाजपा धर्म पर वोट की राजनीति करती है। उन्होंने दशहरा रैली में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भाषण की तारीफ की।
Created On :   26 Oct 2020 6:26 PM IST