- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मास्क पहनने को कहा - तो पुलिस पर कर...
मास्क पहनने को कहा - तो पुलिस पर कर दिया हमला, आरोपियों में शामिल थे 17 लोग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फेस मास्क पहनने की हिदायत देने से नाराज करीब 17 आरोपियों ने धारदार हथियारों और पत्थरों से पुलिसवालों पर हमला कर दिया। हमले में एक सब इंस्पेक्टर और दो पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गए है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता पुलिस उपायुक्त अशोक ने बताया की गरीब नवाज नगर के कोखरी आगार इलाके में पुलिसवालों ने गुरुवार शाम पौने सात बजे कुछ लोगों को बिना मास्क पहने घूमते देखा। पुलिसवालों ने इन लोगों को नियमों का हवाला देते हुए मास्क पहनने को कहा लेकिन आरोपियों ने पुलिसवालों से बहस शुरू कर दी।
विवाद बढ़ा तो कुछ आरोपियों ने अपने दूसरे साथियों को बुलाया और पुलिसवालों पर धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिसवाले जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में घायल सब इंस्पेक्टर डोंगरी पुलिस स्टेशन और कॉन्स्टेबल इलाके में तैनात एसआरपीएफ के जवान हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, सरकारी अधिकारी पर हमला करने के आरोप में आईपीसी की धारा 307, 353, 332 के साथ कोविड नियम 19 के तहत भी एफआईआर दर्ज की है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। लॉक डाउन के बाद पुलिस पर हमले की 218 वारदातें हो चुकीं हैं।
Created On :   15 May 2020 7:31 PM IST