जब भोपाल अनलॉक हो सकता है तो शहर क्यों नहीं

When Bhopal can be unlocked then why not the city
जब भोपाल अनलॉक हो सकता है तो शहर क्यों नहीं
जब भोपाल अनलॉक हो सकता है तो शहर क्यों नहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों की मंगलवार को चेम्बर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों की माँग पर विचार-विमर्श कर भोपाल की तरह ही जबलपुर को अनलॉक करने निर्णय लिया गया। इस संंबंध में कलेक्टर को पत्र भी लिखा गया, जिसमें कहा गया है कि जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक तत्काल आयोजित कर पूर्ण अनलॉक का निर्णय लिया जाए। चेम्बर के मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव ने बताया कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण की भारी कमी और पॉजिटिविटी दर में गिरावट को देखते हुए जबलपुर को भी पूरी तरह से  अनलॉक किया जाए। इनका कहना रहा कि भोपाल को 10 जून से पूरा अनलॉक किए जाने की सूचना मिल रही है, जबकि भोपाल में जबलपुर से रोज मिलने वाले संक्रमित मरीज बहुत अधिक हैं और पॉजिटिविटी दर भी बहुत ज्यादा है, अत: भोपाल की तर्ज पर जबलपुर को भी पूरी तरह से अनलॉक किया जाना चाहिए, ताकि पिछले दो माह से ठप पड़ी व्यापारिक गतिविधियों के कारण परेशान व्यापारियों को राहत प्राप्त हो सके। बैठक की अध्यक्षता चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता द्वारा की गई। इस अवसर पर राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, अखिल मिश्र एवं अनूप अग्रवाल उपस्थित रहे।

Created On :   9 Jun 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story