- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दीदी को फोन किया तो किसी युवक ने...
दीदी को फोन किया तो किसी युवक ने कहा- तुम्हारी दीदी को मैंने मार दिया
जबलपुर। तिलवारा क्षेत्र स्थित मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में मंगलवार की दोपहर युवती की लाश मिली थी। सूचना पाकर परिजनों के साथ पहुँची मृतका की नाबालिग छोटी बहन का कहना था कि उसने अपनी दीदी को मोबाइल लगाया था। किसी युवक ने दीदी का मोबाइल उठाया और बात करते ही उसने कहा कि उसने उसकी दीदी को मार दिया है। इस सनसनीखेज मामले की जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस ने कमरे में युवती के साथ ठहरे अभिजीत पाटीदार नामक युवक पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को मेखला रिसॉर्ट में मृत मिली युवती की पहचान शिल्पा उम्र 21 वर्ष के रूप में की गई है। वहीं मृतका की पहचान कराए जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने रिसॉर्ट कर्मियों से सघन पूछताछ की एवं सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें पता चला कि रविवार को युवती को लेकर अभिजीत पाटीदार रिसॉर्ट पहुँचा था। वहाँ से शाम को युवती चली गई थी उसके अगले दिन सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे अभिजीत युवती के साथ रिसॉर्ट पहुँचा था और करीब दो घंटे कमरे में एक साथ रहने के बाद वह शाम साढ़े 5 बजे केे करीब कमरे से बाहर निकला और चला गया था। उसके बाद कमरे में कोई हलचल न होने पर मंगलवार को कमरा खुलवाए जाने पर युवती की लाश बरामद की गई थी।
पार्लर में करती थी काम
जाँच के दौरान मृतका के परिजनों द्वारा दिए गए बयान में बताया गया कि करीब 3 साल से मृतका गोरखपुर क्षेत्र में रहती थी और ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वह अपने परिजनों के पास कम ही आती-जाती थी। दीपावली पर वह घर गई थी। वहीं मृतका की अक्सर अपनी छोटी बहन से बात होती थी। मंगलवार को फोन लगाने पर जब मोबाइल रिसीव करने वाले ने कहा कि मैंने तुम्हारी दीदी को मार दिया, तो यह जानकारी नाबालिग ने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करने निकले थे।
अन्य युवती की आईडी का उपयोग
जानकारी के अनुसार होटल के कमरे की जाँच के दौरान मृतका के बैैग से राखी मिश्रा के नाम की आईडी और शराब की बोतल, खून लगी ब्लेड आदि बरामद की गई थी। आईडी फर्जी होने की जानकारी लगने पर पुलिस ने आईडी वाली युवती की पतासाजी कर उसे थाने बुलाया था। युवती ने थाने में जानकारी दी कि करीब दो साल पहले उसकी आईडी गुम हो गई थी। वहीं उसने बताया कि सोशल मीडिया पर शिल्पा नाम की युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और सोशल मीडिया पर ही उसकी बातचीत हुई थी। वह मृतका से कभी नहीं मिली।
सीसीटीवी फुटेज की जाँच
इस मामले में पुलिस हर एंगल से रिसॉर्ट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं युवती के मोबाइल के साथ ही कमरे में ठहरे अभिजीत के मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। मंगलवार को उसकी लास्ट लोकेशन का पता लगा था जिसके सहारे पुलिस उस तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
चालबाज ने कई व्यापारियों को भी लगाई चपत
रिसॉर्ट में युवती को लेकर ठहरने वाला गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार शहर में कई व्यापारियों को लाखों की चपत लगा चुका है। रिसॉर्ट से निकलते हुए उसकी जो फुटेज वायरल हुई उसके बाद व्यापारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अगस्त 2022 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। उसने गलगला क्षेत्र के एक व्यापारी से साढ़े 8 लाख का माल लिया और गायब हो गया था। व्यापारियों द्वारा आरोपी के फोटोग्राफ पुलिस को दिए गए हैं, जिसके बाद आरोपी के जल्द पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   9 Nov 2022 11:10 PM IST