- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेटी से बात करने से रोका तो बदमाशों...
बेटी से बात करने से रोका तो बदमाशों ने मौत के घाट उतारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर ब्रजमोहन से लगी मांडवा बस्ती में बुधवार की देर रात कुछ बदमाशों ने मिलकर क्षेत्र के कांग्रेस नेता को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। कांग्रेस नेता की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया है। हत्या के िवरोध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, दिनेश तामसेतवार के साथ गुरुवार को कई क्षेत्रीय लोगों ने इलाके में बढ़ते अपराधों के विरोध में गोरखपुर थाने के सामने प्रदर्शन किया।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि बृजमोहन नगर रामपुर निवासी 39 वर्षीय बसंत पटेल किराना दुकान का संचालक होने के साथ कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष भी था। बसंत के पड़ोस में नमन उर्फ अभिषेक पटेल का घर है। नमन अक्सर बसंत की बेटी से बात करता था, इस बात को लेकर बसंत ने कई बार नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्ति जताई थी। इसके अलावा कुछ िदन पूर्व क्षेत्र में घरों के बाहर खड़े होने वाले दोपहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी हो रहा था, जिसमें बसंत ने क्षेत्र के लोगों के साथ िमलकर थाने में नमन व उसके दोस्तों पर चोरी का शक जताते हुए शिकायत भी दी थी। इसी बात को लेकर नमन और उसके दोस्त आदित्य ने बसंत से िववाद भी किया था।
बर्थडे पार्टी से लौटते समय किया हमला
मृतक बसंत के परिजनों ने बताया िक बुधवार को मोहल्ले के दीपक कोल के घर में बर्थडे पार्टी का आयोजन था। जिसमें शामिल होने के लिए बसंत पहुँचा था। रात करीब साढ़े 11 बजे बसंत घर लौट रहा था तभी नमन उर्फ अभिषेक पटेल ने बसंत को रोककर िववाद शुरू कर िदया। इसी बीच नमन का िपता रामदास पटेल और दोस्त आदि उर्फ आदित्य साहू भी वहाँ पहुँच गए और िफर तीनों ने बसंत को पहले हाथ-घूसों से पीटने के साथ चाकू से बसंत पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर िदए। पेट, कमर व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आने के कारण बसंत लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। आवाजें सुनकर मोहल्ले वाले और बसंत के परिजन पहुँचे और उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने बसंत को मृत घोषित कर िदया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुँची और हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी राजाराम पटेल, नमन उर्फ अभिषेक को तत्काल िगरफ्तार कर लिया। गुरुवार की सुबह तीसरे आरोपी आदि उर्फ आदित्य को भी िगरफ्तार कर लिया गया है।
दो घंटे चला प्रदर्शन, लगा लंबा जाम
कांग्रेस नेता की हत्या के िवरोध में थाने के सामने हुए प्रदर्शन के कारण छोटी लाइन से रामपुर चौक के बीच लंबा जाम लग गया। प्रदर्शन में ज्यादातर महिलाएँ थीं, िजनका आरोप था िक मांडवा बस्ती अपराध का गढ़ बन चुका है। शहर भर के गुंडे बदमाशों का यहाँ डेरा रहता है, जिसके कारण आए दिन लूट, चोरी और मारपीट की घटनाएँ होती हैं। कई बार थाने में सार्वजनिक रूप से िशकायतें भी की गईं लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। लोगों ने मांडवा बस्ती में पुलिस चौकी के साथ पुलिस गश्त बढ़ाने की माँग भी की। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देते हुए प्रदर्शन समाप्त कराया।
Created On :   21 April 2022 11:23 PM IST