जब अधीक्षक और छात्रों ने हाथों में थामी झाड़ू और क्लीन कर दिया सारा परिसर

When superintendents and students swept hands and cleaned the entire campus
जब अधीक्षक और छात्रों ने हाथों में थामी झाड़ू और क्लीन कर दिया सारा परिसर
जब अधीक्षक और छात्रों ने हाथों में थामी झाड़ू और क्लीन कर दिया सारा परिसर


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आपको याद है न जब महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। महात्मा गांधी के इसी संदेश से प्रेरित होकर शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय बालक छात्रावास के अधीक्षक ने अनोखा कार्य किया। उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर स्वयं झाड़ू उठाई और कार्यालय की सफाई में लग गए। उनको सफाई करता देख छात्रावास के  11वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्र भी आगे आए और हाथों में झाड़ू पकड़कर अपने सर का साथ देने लगे। गणतंत्र दिवस के पूर्व किया गया यह कार्य तारीफ के काबिल है 
इस संबंध में छात्रावास अधीक्षक नरेन्द्र मांझी का कहना है कि गांधी जी के सपने को हकीकत में बदलने का प्रयास करना होगा। वर्तमान समय में स्वच्छता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। यह समय भारत वर्ष के लिए बदलाव का समय है, बदलाव के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए, तो आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। साथ ही हमें इसे एक बड़े स्तर पर भी देखने की जरूरत है, ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इस मौके मौके पर छात्र शिवम जाटव, विकास झारिया, सुभाष साकेत, डूमेश्वर झारिया, कृष्णा झारिया, ठाकुर चौधरी, रीतेश विश्वकर्मा, सौरभ वर्मा, योगेन्द्र वेलवंशी, आदित्य नागज्योति सहित अन्य मौजूद रहे। 

Created On :   25 Jan 2020 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story