जश्न में बाधा पड़ी तो उत्पात मचाया - दो को घायल किया

When the celebration was interrupted, there was a furore - injuring two
जश्न में बाधा पड़ी तो उत्पात मचाया - दो को घायल किया
जश्न में बाधा पड़ी तो उत्पात मचाया - दो को घायल किया

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर थाना क्षेत्र स्थित काँचघर में बीती रात नए साल का जश्न मना रहे युवकों की टोली ने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से विवाद करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान घायल युवक के चाचा और माँ बीच-बचाव करने पहुँचे, तो उन पर भी हमला कर आरोपी सभी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 
 सूत्रों के अनुसार अभिषेक यादव, उम्र 17 वर्ष, निवासी काँचघर  ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात मोहल्ले के अमन, बाबुल एवं उसके साथी उसके घर के थोड़े आगे नाच रहे थे। वह गाड़ी रखने के लिए निकला, तो बाबुल गाली-गलौज कर बोला कि तू कट मारकर जा रहा है। इस बात को लेकर विवाद करते हुए बाबुल व उसके साथियों ने हाथ, मुक्कों से हमला कर दिया। मारपीट की आवाज सुनकर उसका चाचा सुनील यादव एवं माँ हीरामनी बीच-बचाव करने लगे, तो बाबुल ने पत्थर से हमला कर चाचा सुनील एवं माँ हरीमनी को सिर में चोट पहुँचाई और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
मेडिकल छात्र पर हमला 
तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में मामूली विवाद को लेकर मेडिकल प्री फायनल ईयर के छात्र  पर चाकू से हमला कर घायल किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार शास्त्री नगर निवासी उदित मरावी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेडिकल का छात्र है। रात्रि में वह अपने साथी आयुष्मान प्यासी, अशोक सिंगौर के साथ घर जा रहा था। घर के पास प्रयाग नायर ने गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह और उसका साथी आयुष्मान घायल हो गया। रिपोर्ट पर धारा  294, 324, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 
 

Created On :   2 Jan 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story