- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिता को दी जान से मारने की धमकी तो...
पिता को दी जान से मारने की धमकी तो पुत्र ने कर दी हत्या
दमोहनाका हत्याकांड के आरोपियों ने वारदात कबूली
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दमोहनाका पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात चाकू घोंपकर युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों ने कबूला कि मृतक विकास उर्फ बिट्टू मराठा से उनके परिवार की रंजिश चल रही थी और मृतक ने उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी का बदला लेने के िलए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।
ज्ञात हो कि बीती रात बिट्टू मराठा अपने साथी बंटी के साथ बाइक से गोहलपुर से दमोहनाका की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक मोपेड सवार दम्पति को बाइक की टक्कर लगने के बाद वे दोनों हड़बड़ाहट में वहाँ से दमोहनाका की ओर भागे तो चौक पर खड़े अनिकेत सोनकर व उसके भाई छोटू ने उन्हें रोका और चाकू से हमला बोल दिया। हमले में बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई थी। वारदात के बाद हमलावर चाकू लहराते हुए दमोहनाका चौराहे से भागने की फिराक में पकड़ लिए गये थे।
सिपाही ने दिखाया साहस-
वारदात के बाद दमोहनाका प्वाइंट पर खड़ी डायल-100 में तैनात गोहलपुर थाने के हवलदार रविशंकर ने दौड़कर आरोपियों के हाथ में लाठी मारकर चाकू गिराया और चालक की मदद से दोनों को पकड़ा और गोहलपुर थाने पहुँचा दिया। उधर जानकारी लगने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे, उसके बाद आरोपियों को देर रात कोतवाली थाने पहुँचाया गया।
वारदात को लेकर आक्रोश-
दमोहनाका में हुई इस हत्या में मृतक और आरोपी हनुमानताल क्षेत्र स्थित छुई खदान क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल को सतर्क किया गया था। इधर सोमवार को मेडिकल में पीएम के दौरान भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।
Created On :   2 Aug 2021 10:47 PM IST