- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शादी से इनकार किया तो युवती को...
शादी से इनकार किया तो युवती को जिन्दा जला दिया, आरोपी अरेस्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत सिंधी मोहल्ले में रहने वाली युवती को सगाई के बाद शादी से इनकार करना महंगा पड़ गया। सिरफिरे मंगेतर ने गुरुवार शाम युवती पर कैरोसिन डालकर आग लगा दी। युवती को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई मंगनी
पुलिस ने बताया कि बड़ी ओमती सिंधी मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय रेखा बदला हुआ नाम का विवाह 1 साल पहले भरतीपुर निवासी 27 वर्षीय रोहित सोनकर के साथ तय हुआ था। दोनों की हिन्दू रीति-रिवाज के साथ मंगनी भी हुई। रोहित आए दिन नशे की हालत में युवती के पास पहुंच जाता था। युवक की नशे की लत से परेशान होकर युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर युवक ने उसे आग के हवाले कर दिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार शाम 6.30 बजे अपने घर के पास पानी भर रही थी। तभी वहां पर रोहित आ गया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे तीन-चार चांटे मारे। जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद रोहित ने उसके ऊपर हत्या करने की नीयत से कैरोसिन डाल दिया। कैरोसिन डालने के बाद रोहित ने माचिस से आग लगा दी। युवती को आग की लपटों के बीच देख आसपास के लोगों ने आग बुझाई। लेकिन तब तक आग की लपटों के कारण युवती का हाथ, पेट, छाती और कपड़े झुलस चुके थे। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पॉलीथिन बैग में लाया था मिट्टी का तेल
युवती ने पुलिस को बताया कि युवक पहले से ही अपने साथ एक पॉलीथिन बैग में कैरोसिन यानी मिट्टी का तेल लेकर आया था। युवती से मारपीट करने के बाद युवक ने उसी पॉलीथिन बैग से कैरोसिन डालकर आग लगा दी।

Created On :   24 Feb 2018 1:25 PM IST