पति ने मायके जाने से रोका तो महिला ने खुद के सीने में गोली दागी, सुसाइड नोट में लिखा पति की पागलपंती से परेशान हूं

When the husband stopped going to the maternal home, the woman shot herself in the chest
पति ने मायके जाने से रोका तो महिला ने खुद के सीने में गोली दागी, सुसाइड नोट में लिखा पति की पागलपंती से परेशान हूं
पति ने मायके जाने से रोका तो महिला ने खुद के सीने में गोली दागी, सुसाइड नोट में लिखा पति की पागलपंती से परेशान हूं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां घरेलू विवाद पर एक 36 वर्षीय महिला ने अपने  पति की लाइसेंसी बंदूक से खुद के सीने में गोली दाग कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । घटना टाज बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की बताई जा रही है। महिला का पति फल का ठेला लगाता है पहले वह एटीएम में सुरक्षा गार्ड था तभी उसने दुनाली बंदूक खरीदी थी । घटना के समय वह दुकान पर था। 11वीं में पढऩे वाला उसका इकलौता बेटा परीक्षा देने स्कुल गया था। महिला ने आत्महत्या से पहले पति को फोन कर कहा था कि वह अपनी जान दे रही है , पति घर पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। महिला के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है जो कि उसने अपने बेटे की रफ् कापी पर लिखा था । सुसाइड नोट में  लिखा है कि वह पति की पागलपंती से परेशान और वह उसके साथ नहीं रह सकती । पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय संध्या तिवारी ने अपने पति को फोन करने के बाद पेटी से पति की दुनाली बंदूक निकाली और उसे लोड कर पैर से ट्रेगर दबाकर मौत को गले लगा लिया 
पति ने फाड़ दी थी ट्रेन की टिकट
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि विजय नगर 90 क्वार्टर में एफ-10 में नागेश्वर तिवारी, पत्नी संध्या तिवारी (36) और इकलौते बेटे शुभम (16) के साथ रहते थे। नागेश्वर पहल ेएटीएममें सुरक्षा गार्ड था। तीन साल से वह गार्ड की नौकरी छोड़ एकता चौक पर फल का ठेला लगा रहा है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संध्या का मायका सतना में है। उसने मायके जाने के लिए टिकट रिजर्व कराई थी, लेकिन पति मना कर रहा था। उसने टिकट भी फाड़ दी थी। इसे लेकर पति-पत्नी में तीन दिन से झगड़ा चल रहा था।

Created On :   6 Jan 2021 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story