जब बीजेपी विधायक ने लिया NCC कैडेट बनकर सर्टिफिकेट

When the MLA took the NCC Cadet certificate
जब बीजेपी विधायक ने लिया NCC कैडेट बनकर सर्टिफिकेट
जब बीजेपी विधायक ने लिया NCC कैडेट बनकर सर्टिफिकेट

डिजिटल डेस्क,सागर। मंगलवार को पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था। हर कोई इसे अपने तरीके से यादगार बनाना चाह रहा था। सागर में भाजपा की महिला विधायक पारूल साहू के लिए भी ये स्वतंत्रता दिवस यादगार बन गया। जब उन्होंने 17 साल बाद NCC कैडेट के रूप में सर्टिफिकेट लिया।

दरअसल सागर जिले की सुरखी विधानसभा से विधायक पारूल साहू साल 2000 में शासकीय कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई के दौरान NCC कैडेट थीं। वो बालिका बटालियन की ओर से शिविर में भाग लेती रहीं। एडवेंचर स्पोर्ट्स और पढ़ाई के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ा। इस कारण वो अपना NCC का सर्टिफिकेट नहीं ले पाई। अब 17 साल बाद मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पारूल साहू NCC कैडेट की ड्रेस में नजर आई। समारोह में बिग्रेडियर डी.एस.सिसौदिया ने NCC के "सी" सर्टिफिकेट से उन्हें नवाजा। ये लम्हा उनके लिए यादगार बन गया। बता दें वर्तमान में दो बच्चों की मां पारुल साहू साल 2013 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बनी हैं।

Created On :   16 Aug 2017 8:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story