आदिवासी को अवैध खेती करने से रोका तो मंत्री ने कहा-रेंजर के खिलाफ एफआईआर कराओ

When the tribal was stopped from doing illegal farming, the minister said - get an FIR against the ranger
आदिवासी को अवैध खेती करने से रोका तो मंत्री ने कहा-रेंजर के खिलाफ एफआईआर कराओ
आदिवासियों ने आरोप लगाया कि वन विभाग उन्हें बेजा परेशान कर रहा  है आदिवासी को अवैध खेती करने से रोका तो मंत्री ने कहा-रेंजर के खिलाफ एफआईआर कराओ

डिजिटल डेस्क सतना । मझगवां वनपरिक्षेत्र में एक आदिवासी को वनभूमि पर अवैध रूप से खेती करने से रोकने पर प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने कलेक्टर अजय कटेसरिया से कहा कि रेंजर के खिलाफ एफआईआर कराओ। मंत्री ने कहा कि रेंजर के विरुद्ध न केवल एफआईआर कराओ बल्कि ऐसे लोगों को निलंबित भी करिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों की बड़ी चिंता करते हैं मगर यहां फारेस्ट गार्ड और रेंजर खड़े होकर आदिवासियों को पिटवा रहे हैं। कलेक्टर से मुखातिब मंत्री ने बड़ी बेबाकी से दोहराया कि वो प्रदेश की मंत्री के नाते कह रही हैं कि कड़ी कार्रवाई करें। ये सब बातें उन्होंने यहां कैलाशपुर में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहीं।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते 1 सितम्बर को मझगवां रेंज के रेंजर पंकज दुबे, बीट गार्ड, यादवेन्द्र द्विवेदी और चौकीदार लखन यादव रुटीन गश्त पर थे तभी जानकारी मिली कि कैलाशपुर बीट के कक्ष क्रमांक पी 885 में कुछ आदिवासी लोग कब्जा किए हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर हरीलाल मवासी पकड़ा गया और उसके अन्य साथी भाग खड़े हुए। यहीं पर वन विभाग का प्लांटेशन भी है। वन अफसरों ने आरोपी के कब्जे से हल और जुआ जब्त किया और उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए 07/05 का पीओआर काट दिया। चित्रकूट प्रवास के दौरान आदिवासियों ने इसकी जानकारी आजाक मंत्री को दी।
मंत्री पहुंचीं कैलाशपुर 
 आजाक मंत्री 4 सितम्बर को चित्रकूट से कैलाशपुर पहुंचीं और आदिवासियों से मुलाकात की। आदिवासियों ने आरोप लगाया कि वन विभाग उन्हें बेजा परेशान कर रहा है। एक तो वनभूमि का पट्टा नहीं मिला दूसरा काम करने पर मारपीट करता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की ऐसी जुर्रत नहीं चलेगी। आदिवासियों को संबोधित करते हुए आजाक मंत्री ने कहा कि वन अफसर जब तक जेल नहीं जाएंगे, सुधरेंगे नहीं। कब तक अन्याय होता रहेगा। संविधान ने इतनी व्यवस्था दी है... इतनी सुरक्षा दी है, मगर पालन नहीं हो रहा। सुश्री सिंह ने कहा कि एक आदिवासी खेती तो ही कर रहा था कुछ वन विभाग का उजाड़ तो नहीं रहा था।  वन अधिकार का पट्टा भी उसको नहीं मिला है। वो जब तक खेती करेगा तो जमीन तो फॉरेस्ट की है। उसके बावजूद अन्याय हो रहा है, क्योंकि वह लड़ नहीं सकता है। आपको डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। शिवराजजी और सरकार आपके साथ है। 
 

Created On :   6 Sept 2021 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story