कमरे से आवाज आई तो देखा कि बेटा फंदे में लटक रहा था...

When the voice came from the room, I saw that the son was hanging in a trap ...
कमरे से आवाज आई तो देखा कि बेटा फंदे में लटक रहा था...
कमरे से आवाज आई तो देखा कि बेटा फंदे में लटक रहा था...


डिजिटल डेस्क सिवनी/छपारा। नगर की महाराणा प्रताप कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपने ही घर में फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी तब पता लगी जब मृतक की मां को उसके बेटे के कमरे   से जोरदार आवाज आई। दरवाजा किसी तरह खोला गया तो युवक फंदे में लटका मिला। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
ये है घटना-
25 वर्षीय मयूर निर्मलकर अपने घर में रात में खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था। रात में अचानक जोरदार आवाज आई। तक मयूर की मां ने शंका होने पर  पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया। मयूर का शव फंदे में लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की लेकिन वहां पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मयूर के मोबाइल को जब्त कर उसकी जांच की जा रही है। बताया गया कि मयूर को उसके पिता के निधन के बाद उसे  अनुकंपा में नौकरी मिलने वाली थी।
मकान में सड़ागला शव मिला-
घंसौर थाना के निधानी गांव में एक मकान में लापता युवक का सड़ा गला शव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार सतेंद्र युवने काफी दिनों से लापता था। उसके परिजन बाहर रह रहे थे। मकान से उठती बदबू आने पर शंका होने पर दरवाजा खुलाया तो सतेंद्र का शव मिला। फिलहाल घटना की वजह पता नहीं लगी है।

Created On :   29 Dec 2020 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story