- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्नी ने शराब पीने से रोका तो डंडे...
पत्नी ने शराब पीने से रोका तो डंडे से पीटकर पति ने की हत्या

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना अंतर्गत कानपुर गांव में नशा करने से मना करने पर पति से डंडे से पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस के पहुंचने तक आरोपी लाश के पास ही बैठा रहा। पुलिस ने बताया कि पटना खुर्द पंचायत के ग्राम कानपुर में बीते दिनों भारी बारिश के कारण कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिनमें बालकदास मवासी 40 वर्ष भी शामिल था, लिहाजा वह अपनी पत्नी आशा मवासी 35 वर्ष और बेटों विष्णु 15 वर्ष, महेश 13 वर्ष, कौशल 10 वर्ष और बाली 7 वर्ष के साथ खेत पर बने झोपड़े में रहने चला गया। आरोपी को शराब पीने की लत थी, जिसके चलते आए दिन पत्नी से विवाद होता था। शुक्रवार सुबह से दोनों के बीच झगड़े हो रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे आरोपी बालकदास ने डंडे से पत्नी आशा की बेदम पिटाई कर दी, जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। आरोपी ने बड़े बेटे विष्णु पर भी हमला करने का प्रयास किया, मगर वह गांव की तरफ भाग गया। देर रात बेहोशी की हालत में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
पुलिस को देख पहाड़ की तरफ भागा आरोपी-
रात में घर लौटने पर विष्णु ने जब मां को हिला-डुलाकर देखा, तब पता चला कि आशा की मौत हो चुकी है, लेकिन पिता के डर से चुप रह गया। शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे झोपड़े से दूर जाकर उसने डायल 100 पर फोन कर बताया कि पिता ने डंडे से पीटकर मां की हत्या कर दी है। इस समय तक आरोपी बालकदास अपनी पत्नी की लाश के पास ही बैठा था, पर जब साढ़े 8 बजे पुलिस की गाड़ी खेत के पास आती दिखाई दी तो वह पगडंडी पकड़कर बंदरचुई आश्रम के बगल से पहाड़ पर चढ़ गया।
बड़े बेटे के बयान पर एफआईआर-
पुलिस की टीम उसके पीछे गई मगर काफी सर्चिंग के बाद भी पता नहीं चल पाया। इधर मौके पर पहुंचे टीआई शेषमणि पटेल ने मृतिका के बच्चों से पूछताछ कर घटना की रिपोर्ट दर्ज की और शव को मझगवां लाकर पोस्टमार्टम कराया। मां की मौत और पिता के फरार हो जाने से चारों बच्चे आश्रयहीन हो गए, जिनकी देखरेख परिवार के लोग कर रहे हैं। उनकी निगरानी में ही महिला का अंतिम संस्कार भी किया गया।
Created On :   15 Aug 2021 12:08 AM IST