- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हंगामा मचा तो ग्वारीघाट में मिली...
हंगामा मचा तो ग्वारीघाट में मिली बरेला से गायब पोकलेन ; 120 हाइवा रेत का मामला - रहस्यमय गुमशुदगी के बाद तहसीलदार ने लिखाई थी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेत के अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग पर लगातार अंगुलियाँ उठ रही हैं, कार्रवाई को लेकर भी हर दिन विवाद हो रहे हैं। राजस्व की टीम कार्रवाई कर रही है और खनिज विभाग के अधिकारी शांत बैठे हैं। ऐसा ही एक मामला गत दिवस हुआ जहाँ पर राजस्व और पुलिस की टीम ने बरेला के बिलगड़ा क्षेत्र में लगभग 120 हाइवा रेत के साथ ही एक पोकलेन मशीन भी पकड़ी थी। टीम ने जब प्रकरण दर्ज किया और पंचनामा बनाया तो सिर्फ रेत की जब्ती दिखाई। पोकलेन मशीन मौके से गायब थी। इस मामले को लेकर जब हड़कंप मचा कि पोकलेन मशीन आखिर गई तो गई कहाँ.? इसके बाद बरेला के नायब तहसीलदार सुरेश सोनी ने बरेला थाना पहुँचकर मशीन चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। बरेला थाना प्रभारी सुशील चौहान के अनुसार एफआईआर में कहा गया है कि नायब तहसीलदार ने उक्त पोकलेन मशीन ग्राम सहायक राजेंद्र लोधी की सुपुर्दगी में दी थी लेकिन वह गायब हो गई। मामले को लेकर हल्ला मचने के बाद पोकलेन मशीन की खोजबीन शुरू की गई। पूरी रात ढूंढऩे के बाद पोकलेन मशीन रविवार की सुबह ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में बादशाह हलवाई मंदिर के पास खड़ी मिली जिसे जब्त किया गया है।
नायब तहसीलदार पर लगे आरोप
अवैध रेत का खनन इस क्षेत्र में कई दिनों से चल रहा था। अवैध खनन के बाद ग्राम बिलगड़ा में जिस जगह 120 हाइवा से ज्यादा रेत का स्टॉक कर पहाड़ बनाया गया था वहाँ सामने ही गौशाला का निर्माण भी चल रहा है और रेत का स्टॉक भी शासकीय भूमि पर हो रहा था। इस मामले में जब िशकायत हुई तब नायब तहसीलदार ने कार्रवाई की और प्रकरण बनाया। लेकिन उन पर क्षेत्रीय लोगों की तरफ से आरोप लग रहे हैं कि पोकलेन मशीन जब्ती के बाद उन्होंने ही उसे छोड़ दिया था।
Created On :   14 Jun 2021 2:20 PM IST