- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जब चाहे गुल हो रही बिजली, रात व दिन...
जब चाहे गुल हो रही बिजली, रात व दिन में ट्रिपिंग से भी लोग हलाकान

शहर का विद्युत सिस्टम लडख़ड़ाया, नागरिकों में असंतोष
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर का विद्युत सिस्टम सुधरने की बजाय लगातार बिगड़ रहा है। दिन में तीन से चार बार ट्रिपिंग होना आम बात हो गई है। हर क्षेत्र की जनता विद्युत कटौती और ट्रिपिंग को लेकर परेशान है। सुबह से जो ट्रिपिंग शुरू होती है तो शाम तक न जाने कई बार लाइट गुल होने का सिलसिला चलता रहता है। इसके बाद रात में भी बिजली सप्लाई बंद होने का सिस्टम अनवरत जारी है। पिछले कुछ दिनों से रांझी, अधारताल, विजय नगर, मेडिकल, करमचंद चौक के समीप के क्षेत्र की जनता रोज सुबह की कटौती और दिन-रात की ट्रिपिंग से हलाकान हो रही है। इसके बाद जब उपभोक्ता बिजली अधिकारियों को सूचना देता है तो एक ही जवाब मिलता है कि फॉल्ट आ गया है सुधार कार्य जारी है। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर रोज सुबह-सुबह ही फॉल्ट क्यों आ रहा है।
ट्रिपिंग से उपकरण हो रहे खराब लोगों में आक्रोश इस बात को लेकर भी फैल रहा है कि बार-बार की ट्रिपिंग से जहाँ कामकाज प्रभावित होता है वहीं बिजली उपकरण भी खराब हो रहे हैं। थोड़ी-थोड़ी देर में बिजली चालू और बंद होने से सबसे ज्यादा असर टीवी, फ्रिज, कम्प्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य घरेलू उपकरणों में पड़ रहा है और ये उपकरण जल्द ही खराब हो रहे हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित उपभोक्ताओं की परेशानी यह भी है कि सुबह के वक्त बिजली सप्लाई बंद होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लोगों का कहना है कि एक या दो दिन सप्लाई बंद हो तो समझ में आता है कि कहीं फॉल्ट आ गया है, मगर रोज-रोज एक ही समय पर लाइट गुल होने से स्पष्ट है कि जानबूझकर बिजली कटौती की जा रही है। भले ही अधिकारी यह बात मानने तैयार नहीं हो रहे हैं।
****** इस बात की मॉनिटरिंग कराई जाएगी कहाँ-कहाँ सप्लाई बंद हो रही है, जिन क्षेत्रों में लगातार ट्रिपिंग की शिकायत मिलेगी उस क्षेत्र के अधिकारी पर कार्रवाई होगी।
सुनील त्रिवेदी, एसई सिटी
Created On :   24 July 2021 6:12 PM IST