जहाँ 5 से ज्यादा संक्रमित वहाँ नजर रखें अधिकारी

Where there are more than 5 infected, keep an eye on the officers
जहाँ 5 से ज्यादा संक्रमित वहाँ नजर रखें अधिकारी
जहाँ 5 से ज्यादा संक्रमित वहाँ नजर रखें अधिकारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩा जरूरी है, संक्रमितों की संख्या हर दिन कम हो रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई जगह मरीज मिल रहे हैं। जिले की जिस भी पंचायत में 5 से ज्यादा केस हैं, वहाँ अधिकारी नजर रखें और हर दिन ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें उचित इलाज मुहैया कराएँ। ये निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वर्चुअल बैठक में दिए। 7 जनपद पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ऋजु बाफना ने ऑनलाइन लेते हुए हर पंचायत की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।  बैठक में कलेक्टर और सीईओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए गए किल कोरोना अभियान के दौरान मिले अस्वस्थ व्यक्तियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अस्वस्थ व्यक्तियों से प्रतिदिन संपर्क करें अगर उन्हें किसी भी तरह की परेशानी है तो उसका निराकरण करें। अगर घर में किसी के यहाँ व्यवस्था नहीं है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर पहुँचाया जाए। जो लोग होम क्वारंटीन हैं वे अगर प्रोटोकॉल तोड़ते हैं तो उन पर कार्रवाई करें, तभी हम कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे में सफल हो पाएँगे। 
सैंपलिंग और टीकाकरण को बढ़ाएँ
ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी लोग बीमार हैं उन्हें दवाइयाँ और इलाज मिले इसकी व्यवस्था की जाए। अधिकारी हर दिन घर-घर जाकर ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन की जाँच करें। जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाओं को साथ लेकर काम करें। ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने और टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें।
 

Created On :   25 May 2021 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story