एनसीपी नेता पाटील का बीजेपी के आंदोलन पर तंज - लॉकडाउन में कहां से लाओगे काले कपड़े

Where will bring black clothes for ‌BJP agitation in lockdown - Patil
एनसीपी नेता पाटील का बीजेपी के आंदोलन पर तंज - लॉकडाउन में कहां से लाओगे काले कपड़े
एनसीपी नेता पाटील का बीजेपी के आंदोलन पर तंज - लॉकडाउन में कहां से लाओगे काले कपड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने बीेजपी के काले कपड़े पहनकर महाराष्ट्र बचाओ आंदोलन करने पर तंज कसा है। गुरुवार को पाटील ने कहा कि तांत्रिक लोगों के पास काले कपड़े बहुत होते हैं, इसलिए तंत्र-मंत्र विद्या करने वाले ही अपने घर की खिड़की के सामने शुक्रवार को काले कपड़े पहने नजर आते होंगे। पाटील ने कहा कि प्रदेश बीेजपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने पार्टी संगठन के लोगों को काले कपड़े पहनकर राज्य सरकार का विरोध करने को कहा है, लेकिन लॉकडाउन में दुकानें बंद हैं, ऐसे में जिनके पास घर में पुराने काले कपड़े होंगे, उसी का इस्तेमाल करेंगे। 

उन्होंने कहा कि तंत्र-मंत्र विद्या करने वाले लोग ही बीजेपी के आंदोलन का समर्थन करेंगे। पाटील ने कहा कि कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाली बजाने और दिये जलाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने उनका साथ दिया। कोरोना संकट का सामना करने के लिए हम प्रधानमंत्री के साथ हैं। अब राज्य में विपक्षी दल बीजेपी का कर्तव्य है कि वह महाविकास आघाडी सरकार का साथ दे, लेकिन दुर्भाग्य से बीजेपी ऐसा नहीं कर रही है। पाटील ने कहा कि भाजपा को सत्ता के अलावा कुछ नजर नहीं आता है। 

एनसीपी नेता ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील किस लिए प्रयास कर रहे हैं, यह सभी को पता है। पाटील ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने वाले बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। पाटील ने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन हमने यह नहीं पूछा कि भारत में कोरोना कैसे आया और इसको रोकने की जिम्मेदारी किसकी थी। 

तो पहले गुजरात, यूपी, एमपी की सरकारों को करना पड़ेगा बर्खास्त

पाटील ने कहा कि अगर राज्य सरकार को बर्खास्त करना है, तो पहले गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार की सरकार को बर्खास्त करना पड़ेगा। इसके बाद महाराष्ट्र की बात होगी। एक सवाल के जवाब में पाटील ने कहा कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अफसरों की अलग से बैठक नहीं ले रहे हैं। पाटील ने कहा कि महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करते हैं।
 
बीजेपी सांसद का बयान निंदनीय

पाटील ने कहा कि बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता का प्रवासी मजदूरों के बारे में दिया गया बयान निराशाजनक है। गुप्ता ने कहा कि लोग लॉकडाउन में छुट्टी मनाने गांव जा रहे हैं। गांव जाने वाले लोगों में प्रवासी मजदूर नहीं हैं। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अभिप्राय अभियान 

पाटील ने बताया कि 10 जून को एनसीपी की स्थापना के 22 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इसलिए शुक्रवार से राष्ट्रवादी पार्टी अभिप्राय अभियान की शुरुआत होगी। इस अभियान के तहत राज्य के लगभग 5 लाख पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया जाएगा।  
 

Created On :   21 May 2020 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story