लोक लुभावनी घोषणाओं को पूरा करने कहां से आएगा पैसा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिंदे-फडणवीस सरकार के लोक लुभावने बजट को लेकर विपक्ष यह कह कर सवाल उठा रहा है कि बजट में किए गए बड़े-बड़े वादों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के पास पैसे कहां से आएंगे। राज्य के पूर्व वित्त मंत्री व राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार कोसांगली में कहा कि बजट में घोषणा करते समय एक भी धर्म स्थल को सवांरने से छोड़ा नहीं गया है। सभी मंदिर विकास कार्यों के लिए शामिल कर लिए गए हैं।जबकि सच्चाई यह है की उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा। भगवान भी यह देख रहें हैं। सरकार ने इतनी घोषणा की परन्तु उनको इस बात का अंदाजा नहीं है कि बजट में पैसा ही नहीं हैं।
राकांपा नेता ने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जिसमें विश्वास की कमी है। उन्हें पता है कि इश सरकार का क्या होना है। इसलिए सिर्फ घोषणाए की गई हैं। जयंत पाटिल ने कहा की वे लोग जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ने से डरते हैं। अगामी फरवरी में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी। हिम्मत करेंगे तो विधानसभा चुनाव भी हो जाएंगे लेकिन यह सरकार जिला परिषद व नगर निगम के चुनाव कराने से डर रही है।
Created On :   12 March 2023 7:45 PM IST