- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जनरल प्रमोशन मिलेगा या नहीं,...
जनरल प्रमोशन मिलेगा या नहीं, कन्फ्यूजन में नर्सिंग स्टूडेंट्स

मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विवि द्वारा एक सप्ताह में निकाले गए दो आदेशों के बाद बनी यह स्थिति
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 18 दिसम्बर को हुई कार्य परिषद् की बैठक के बाद अधिसूचना जारी की गई थी कि नर्सिंग कॉलेजों में सत्र 2019-20 में पढ़ रहे फायनल ईयर के स्टूडेंट्स छोड़कर बाकी छात्र-छात्राओं को सत्र 2020-21 के लिए अगली कक्षा में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। यह निर्णय कार्य परिषद् के सदस्यों ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सर्कुलर के परिप्रेक्ष्य में लिया था। आदेश के मुताबिक नर्सिंग के स्टूडेंट्स को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल के लिए इंटरनल परीक्षा के आधार पर आगामी कक्षा में प्रोन्नत किया जाना था। जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने तैयारी भी शुरू कर दी थी। आदेश के जारी होने के बाद हफ्तेभर के अंदर ही 26 दिसम्बर को परीक्षा नियंत्रक द्वारा एक दूसरा आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि जनरल प्रमोशन तभी दिया जाएगा, जब चिकित्सा शिक्षा विभाग से इसकी अनुमति मिलेगी। इस आदेश के बाद अब नर्सिंग स्टूडेंट्स में कन्फ्यूजन की स्थिति है कि उन्हें जनरल प्रमोशन मिलेगा या नहीं? परीक्षा नियंत्रक द्वारा अधिसूचना में कहा गया कि कार्य परिषद् द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद 18 दिसम्बर को जारी अधिसूचना का क्रियान्वयन मप्र शासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग से दिशा-निर्देश या अनुमोदन प्राप्त होने पर तदानुसार ही किया जाएगा।
संशय की स्थिति
पहले आदेश में यह कहा गया था कि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के माध्यम से स्टूडेंट्स को परीक्षा आवेदन जमा करने के लिए लिंक दी जाएगी। जिसके बाद सत्र 2019-20 में कॉलेजों के एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की सूची एवं उपस्थिति रजिस्टर 26 दिसम्बर तक विश्वविद्यालय में जमा करनी थी। दूसरे आदेश के बाद स्टूडेंट्स के बीच संशय बना हुआ है।
Created On :   28 Dec 2020 2:57 PM IST