कलेक्टर से मिलने की जिद करते-करते युवक ने खुद पर पेट्रोल कुड़ेला

ओमती पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया कलेक्टर से मिलने की जिद करते-करते युवक ने खुद पर पेट्रोल कुड़ेला


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने कलेक्टर से िमलने की िजद करते-करते खुद पर पेट्रोल डाल लिया। कलेक्टर चेम्बर के बाहर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया लेकिन वह जोर-जोर से िचल्लाने लगा। इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच सूचना मिलते ही ओमती पुलिस पहुँची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे अधारताल िनवासी आकाश नामक युवक कलेक्ट्रेट पहुँचा, जिसने थाने से जुड़ी एक िशकायत को लेकर कलेक्टर इलैयाराजा टी से मिलने की बात कही, लेकिन कलेक्टर दौरे पर गए थे, इसलिए युवक को कर्मचारियों ने बाद में आने के लिए कहा। लेकिन आकाश काफी देर तक वहीं बैठा रहा और कुछ देर बाद बाहर जाकर लौटा तो उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी। आकाश ने अचानक खुद पर पेट्रोल डालकर कलेक्टर को तत्काल बुलाने की जिद शुरू कर दी। ओमती पुलिस के अनुसार आकाश और उसकी पत्नी का िववाद चल रहा है, िजसके कारण पत्नी दूसरी जगह रह रही है। आकाश की िशकायत पर अधारताल पुलिस ने उसकी पत्नी से संपर्क भी किया, लेकिन वह उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी। इसके बावजूद भी आकाश बार-बार िशकायतें कर रहा है। हालाँकि पुलिस ने करीब दो घंटे बाद आकाश को समझाइश देकर छोड़ दिया।

Created On :   11 May 2022 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story