- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- साल भर में तीन लाख पर्यटक पहुंचे...
साल भर में तीन लाख पर्यटक पहुंचे व्हाइट टाइगर सफारी

डिजिटल डेस्क सतना। व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर में एक जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक एक वर्ष में रिकार्ड 3 लाख पर्यटक पहुंचे। यह संख्या अन्य वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। इन पर्यटकों से 1 करोड़ 40 लाख रुपए का राजस्व सरकार के खजाने में जमा कराया गया। इसी के साथ उल्लेखनीय बात यह है कि विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर बनता जा रहा है। पहले यहां जो विदेशी पर्यटक आते थे, वह खजुराहो अथवा बनारस से आते-जाते समय यहां रुककर सफेद बाघ देखते थे। इनकी संख्या महीने में बमुश्किल एक या दो होती थी। लेकिन बरसात के बाद से लगातार एक सप्ताह में दो या तीन विदेशी गु्रप यहां पहुंच रहे हैं और टाइगर रिजर्व या राष्ट्रीय उद्यान घूमने के बाद ही यहां आते हैं। विदेशी पर्यटकों का अनुभव है कि राष्ट्रीय उद्यानों में जाने पर इस बात की गारंटी नहीं रहती कि वहां बाघ देखने को मिलेंगे, लेकिन यहां आने पर इस बात की गारंटी रहती है कि बाघ मिलेंगी ही। सफेद बाघों को सफारी के खुले वातावरण में घूमते देखने का अलग आनंद होता है। रविवार को यहां अमेरिका के वन्यजीव प्रेमी जोसेफ तथा उनकी दोस्त मेरिनो बेकर यहां पहुंचे, उन्होंने विजिटर बुक में लिखा फेन्टास्टिक, थैंक्यू टाइगर।
Created On :   10 Feb 2020 2:33 PM IST