- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेत के अवैध भंडारण में कौन कौन...
रेत के अवैध भंडारण में कौन कौन शामिल, शुरू हुई जाँच
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को मझौली के ग्राम कुकराई, मालहना, आमी में रेत का अवैध भण्डारण पकड़ा था। इस दौरान टीम को पता चला कि कुकराई में विकास राजपूत द्वारा 90 घनमीटर, आमी में 500 घनमीटर गोलू ठाकुर तथा मल्हना में राजेंद्र पटेल द्वारा 30 घनमीटर रेत का अवैध स्टॉक किया था। राजेंद्र द्वारा जहाँ रेत का स्टॉक किया गया था। वहाँ से एक डंपर भी रेत भरने खड़ा था जिसे जब्त किया गया था। अब टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि इस अवैध भंडारण में कौन-कौन शामिल हैं और रेत का अवैध खनन कहाँ से किया गया है। टीम इसके बाद पूरा प्रकरण तैयार करके कलेक्टर न्यायालय में पेश करेगी। मशीन लगाकर खोद रहे थे मुरुम7 मुरुम के अवैध खनन की सूचना पर बरेला क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की। शिकायत पर पहुँचे बरेला के नायब तहसीलदार सुरेश सोनी ने जाँच के बाद खुदाई में लगी जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। इसके बाद माइनिंग टीम को बुलाया गया। खनिज विभाग की टीम ने बताया कि यह स्वीकृत खदान है और लगभग 13 एकड़ के क्षेत्र में खनन की परमीशन है, जिसके बाद जब्त मशीन को छोड़ दिया गया।
Created On :   18 Jun 2021 3:35 PM IST