इन्हें कौन हटाएगा - यूनिपोल की ओट में छिपे हैं अवैध होर्डिंग्स के स्ट्रक्चर

Who will remove them - the structures of illegal hoardings are hidden in Unipole
इन्हें कौन हटाएगा - यूनिपोल की ओट में छिपे हैं अवैध होर्डिंग्स के स्ट्रक्चर
इन्हें कौन हटाएगा - यूनिपोल की ओट में छिपे हैं अवैध होर्डिंग्स के स्ट्रक्चर

कटंगा में अभी भी बाकी हैं 3 होर्डिंग स्ट्रक्चर, निगम कार्रवाई शुरू तो करता है, लेकिन फिर ठंडे पड़ जाते हैं अधिकारियों के तेवर 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कटंगा तिराहे पर होर्डिंग और यूनिपोल की मनमानी के बीच कई अवैध साँठगाँठ भी चल रही है। यहाँ यूनिपोल के ठीक पीछे होर्डिंग का स्ट्रक्चर इस प्रकार लगाया गया है कि वह नजर न आए, लेकिन उस पर लगा हुआ विज्ञापन सबको दिख जाए। इससे एजेंसियों की जमकर कमाई भी हो जाएगी और अधिकारियों को उनका कमीशन भी मिल जाएगा। यही कारण है कि जब भी होर्डिंग, यूनिपोल या कियोस्क को हटाने की कार्रवाई की जाती है तो शुरुआत तो धमाकेदार होती है, लेकिन उसके बाद सब ठंडे पड़ जाते हैं, कटंगा में भी यही हो रहा है। अभी भी यहाँ 3 स्ट्रक्चर खड़े हैं जो पूरी तरह अवैध हैं, लेकिन इसके बाद भी निगम अधिकारी खामोश हैं। 
बिरमानी पेट्रोल पम्प से लेकर कटंगा तिराहे के ठीक पहले तक केन्ट बोर्ड द्वारा जैन एडवरटाइजर्स एजेंसी द्वारा होर्डिंग लगवाए गए थे। यह सड़क काफी पहले ही निगम के दायित्वों में शामिल हो गई इसके बाद भी केन्ट बोर्ड मनमानी करते हुए मुनाफा कमाता रहा और बदले में निगम को कुछ नहीं दिया गया। अब जबकि नगर निगम ने होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की तो करीब दो दर्जन स्ट्रक्चर तो हटा दिए गए, लेकिन इसके बाद भी कुछ स्ट्रक्चर बचे हुए हैं। इनमें से एक स्ट्रक्चर तो पहले से ही तय निगम की सीमा में लगा है। यह कैसे हो गया इसकी जानकारी निगम के किसी अधिकारी को नहीं है। उस स्ट्रक्चर के सामने यूनिपोल लगा हुआ है, लेकिन दोनों की ऊँचाई ऐसे तय की गई है कि एक-दूसरे पर असर न हो। इससे यह पता चलता है कि पूरी साजिश के तहत उसे लगाया गया है। इस होर्डिंग ने यह भी साबित कर दिया कि मीडिया पॉलिसी का सरासर उल्लंघन करते हुए अभी भी निगम की सीमा में होर्डिंग लगे हैं।
 निगम को वसूलने हैं साढ़े सात लाख
जैन एडवरटाइजर्स से नगर निगम को 7 लाख 50 हजार रुपए वसूलने हैं। निगम ने नोटिस तो जारी कर िदया है, लेकिन अभी तक कुछ किया नहीं गया है। निगम के होर्डिंग प्रभारी का यह दावा है कि वसूली के लिए जरूरत पड़ी तो एजेंसी संचालक पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। 
शीघ्र हटाया जाएगा स्ट्रक्चर 
निगम सीमा में एक भी होर्डिंग नहीं है ऐसी जानकारी मुझे है, लेकिन यदि इसके बाद भी कटंगा में ऐसा स्ट्रक्चर लगा हुआ है तो उसे भी हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही एजेंसी के जिन स्ट्रक्चरों को अभी तक नहीं हटाया गया है उन्हें भी शीघ्र ही निकलवा दिया जाएगा। 
-भूपेन्द्र सिंह, होर्डिंग प्रभारी नगर निगम 

Created On :   27 Feb 2021 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story