- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अधिवेशन के वक्त ही क्यों बीमार पड़...
अधिवेशन के वक्त ही क्यों बीमार पड़ जाते हैं सीएम, जेल से बाहर आते बरसे नितेश राणे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिंधुदुर्ग कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद सावंतवाडी जेल से बाहर आते ही भाजपा विधायक नितेश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश पर सिंधुदुर्ग जिला सहकारी बैंक के चुनाव विवाद में शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब के हत्या के प्रयास के आरोप में जेल में थे।गुरुवार को नितेश ने कहा कि जेल में रहने के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद मेरे अस्पताल में जाने को लेकर सवाल खड़े किए गए। मुझ पर आरोप लगाया गया कि मैं जेल जाने से घबरा रहा हूं। इसलिए अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। लेकिन मैं भी सवाल पूछ सकता हूं कि जब महाविकास आघाड़ी की सरकार गिरने की नौबत आती है और सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई शुरू होती है, तभी मुख्यमंत्री अपने गले में बेल्ट क्यों लगाते हैं? विधानमंडल अधिवेशन के समय ही मुख्यमंत्री बीमार क्यों पड़ जाते हैं? नितेश ने कहा कि मैं अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करूंगा। महाविकास आघाड़ी सरकार मुझे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। मुझे सुप्रीम कोर्ट से चार दिन की राहत मिली थी। लेकिन सिंधुदुर्ग में कानून व्यवस्था बनाए रहने की दृष्टि से मैंने खुद 2 फरवरी को कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद मुझे 4 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया था। फिर मुझे न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान जमानत मिली है। नितेश ने कहा कि मुझे कोल्हापुर के अस्पताल से छुट्टी मिली है। लेकिन मैं सिंधुदुर्ग के अस्पताल में दो दिनों तक भर्ती होऊंगा। इसके बाद इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में जाऊंगा। लेकिन मुझे चिंता इस बात की है कि राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि किसी के स्वास्थ्य के बारे में इतने नीचले स्तर पर जाकर सवाल उठाए जाने लगे हैं।
Created On :   10 Feb 2022 8:01 PM IST