नोट पर महात्मा गांधी के साथ बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो क्यों नहीं

Why not the photo of Babasaheb Ambedkar with Mahatma Gandhi on the note
नोट पर महात्मा गांधी के साथ बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो क्यों नहीं
राऊत का पलटवार  नोट पर महात्मा गांधी के साथ बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो क्यों नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करेंसी नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ लक्ष्मी व गणेश की भी फोटो छापने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग के बाद लोग नोट पर अलग-अलग लोगों की तस्वीर छापने की सलाह दे रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नितीन राऊत ने ट्वीट कर कहा है कि ‘नोट पर महात्मा गांधी के साथ बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो क्यों नहीं।’ राऊत ने कहा कि केजरीवाल और मोदी में कोई खास फर्क नहीं है। दोनों संविधान विरोधी और पाखंडी हैं। आरएसएस हो अथवा भाजपा ये हमेशा बाबा साहेब के संविधान के खिलाफ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि अब तो इस बात में भी शक होने लगा है कि केजरीवाल आईआईटी से पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि अर्थ व्यवस्था सुधारने के लिए यदि किसी पंडित की तरह बात की जाएगी तो इस देश का नुकसान होना तय है।      

Created On :   26 Oct 2022 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story