क्यों नहीं हो रही आरटीआई अपील की ऑनलाईन सुनवाई, हाईकोर्ट का मनपा से सवाल 

Why RTI appeal not being heard online, Bombay High Court questions to Manpa
क्यों नहीं हो रही आरटीआई अपील की ऑनलाईन सुनवाई, हाईकोर्ट का मनपा से सवाल 
क्यों नहीं हो रही आरटीआई अपील की ऑनलाईन सुनवाई, हाईकोर्ट का मनपा से सवाल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा है कि सूचना के अधिकार के तहत दायर होने वाली अपील पर ऑनलाईन सुनवाई क्यों नहीं हो रही है? हाईकोर्ट ने पेशे से वकील मयूर फारिया की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह सवाल किया। याचिका पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ता मारिया ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका के ए वार्ड के एक इंजीनियर मेरे मुवक्किल को अपने कार्यालय में आरटीआई के तहत प्रथम अपील की सुनवाई के लिए शारिरिक रुप से उपस्थित होने को कह रहे हैं। जो मौजूदा समय में काफी मुश्किल है। मनपा कोरोना महामारी में भी लोगों को ऑनलाइन सुनवाई का विकल्प नहीं दे रही है।

मनपा आरटीआई के आवेदन भी नहीं ले रही है। मुख्य न्यायाधीश दत्ता दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने इन दलीलो को सुनने के बाद कहा कि मनपा ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा क्यों नहीं दे रही? यदि इस बारे में कोई समस्या है तो उसके समाधान की दिशा में कदम उठाए जाए। खंडपीठ ने कहा कि इस मामले में हम शुक्रवार को मनपा का पक्ष सुनकर याचिका का निपटारा कर देंगे। 

 

Created On :   29 July 2020 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story