कानून सबके लिए बराबर फिर भाजपा को प्रदर्शन की छूट क्यों मिली 

Why should the BJP get the exemption to perform the law equally for everyone
कानून सबके लिए बराबर फिर भाजपा को प्रदर्शन की छूट क्यों मिली 
कानून सबके लिए बराबर फिर भाजपा को प्रदर्शन की छूट क्यों मिली 

 कमलनाथ के पुतला दहन के विरोध में कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की माँग
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतला दहन कार्यक्रम को कांग्रेस ने गैरकानूनी ठहराते हुए ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करते हुए उसमें शामिल भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपे। कांग्रेस शहर अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, रविवार को लॉकडाउन घोषित होने की वजह से आम लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्ती बरतता रहा, लेकिन भाजपा नेताओं को सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन की छूट दी गई, यह गैरकानूनी है, लिहाजा भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। 
कांग्रेस विधि व मानवाधिकार विभाग ने सौंपा ज्ञापन 
 लॉकडाउन के दौरान पुतला दहन करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रशासन को एफआईआर दर्ज करके सख्ती के साथ कार्रवाई करनी चाहिए। इस माँग के साथ कांग्रेस विधि व मानवाधिकार विभाग के अशोक गुप्ता, सत्येन्द्र ज्योतिषी, ब्रजेश दुबे, मीनाक्षी स्वामी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  
मूकदर्शक बना रहा प्रशासन 
 जवाहरलाल नेहरू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत गुर्जर, अमर रजक, शेखर सोनी ने गोरखपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि रविवार को लॉकडाउन के दौरान भाजपा नेता खुलेआम प्रदर्शन कर रहे थे, तब प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा, लिहाजा भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसी तरह मौलाना ब्लॉक कांग्रेस में शिवकुमार चौबे, रज्जू सराफ, अशरफ मंसूरी, मोनू अग्रवाल व अन्य ने टीआई कोतवाली को ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेताओं पर एफआईआर की माँग की। अधारताल सीएसपी को कांग्रेस के चमन पासी, सुबोध पहारिया, प्रदीप तिवारी व अन्य ने ज्ञापन सौंपा। 
केंट थाने में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन 
 केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लखन ठाकुर के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंट थाने में प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाए कि लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बावजूद क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी, पार्षद सुंदर अग्रवाल और उनके 50 समर्थकों द्वारा पुतला दहन किया गया था, लिहाजा विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय किरण ठाकुर, कविता अमरचंद बावरिया, शिव अग्रवाल, दिलीप रजक व अन्य मौजूद रहे। 
सेवादल ने की एफआईआर की माँग 
 कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी, यतेन्द्र सोनी, जितेन्द्र यादव, रुकमणि गोंटिया, सत्यम चौकसे, विष्णु विनोदिया व अन्य ने रांझी में पुतला दहन करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। 
ब्लॉक कांग्रेस रांझी ने सौंपा ज्ञापन 
 ब्लॉक कांग्रेस रांझी
खमरिया में आलोक मिश्रा, जगतमणि चतुर्वेदी, पार्षद राजीत यादव, राजेन्द्र मिश्रा, कमलेश सिंह, अनिल सोनकर, सोनू दुबे व अन्य ने रांझी पुलिस को ज्ञापन सौंपकर भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, मंडल अध्यक्ष दामोदर सोनी व अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 
 

Created On :   30 Jun 2020 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story