मेडिकल सेक्स स्कैंडल के आरोपी का गिरफ्तारी वारंट क्यों नहीं हो रहा तामील

Why the arrest warrant of the accused of medical sex scandal is not served
मेडिकल सेक्स स्कैंडल के आरोपी का गिरफ्तारी वारंट क्यों नहीं हो रहा तामील
मेडिकल सेक्स स्कैंडल के आरोपी का गिरफ्तारी वारंट क्यों नहीं हो रहा तामील

गढ़ा टीआई कोर्ट में हाजिर होकर पेश करें स्पष्टीकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  
एससी-एसटी के विशेष न्यायाधीश सतीशचंद्र राय ने गढ़ा थाने के टीआई को कोर्ट में हाजिर होकर इस आशय का स्पष्टीकरण देने को कहा है कि मेडिकल सेक्स स्कैंडल के आरोपी संजय यादव का गिरफ्तारी वारंट क्यों नहीं तामील किया जा रहा है। न्यायालय ने स्पष्टीकरण के लिए 20 अप्रैल की तिथि तय की है। -उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में मेडिकल सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ था। इस मामले में   धारा 294, 323, 384, 506, 327, 408, 409, 468, 469, 471, 201 और एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया गया था। इस मामले में न्यायालय ने संजय यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन गिरफ्तारी वारंट की तामीली नहीं की गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने गढ़ा टीआई को कोर्ट में हाजिर होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। 

Created On :   17 March 2021 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story