स्वतंत्रता सेनानी की विधवा पत्नी, बेटे- बेटी ने की आत्महत्या

Widow wife, son and daughter of freedom fighter commit suicide
स्वतंत्रता सेनानी की विधवा पत्नी, बेटे- बेटी ने की आत्महत्या
आर्थिक तंगी से परेशान स्वतंत्रता सेनानी की विधवा पत्नी, बेटे- बेटी ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। वारदात नई मुंबई के वाशी इलाके की है। मृतकों की पहचान मोहिनी कमवानी (86), दिलीप कमवानी (67) और कांता कमवानी (55) के रुप में हुई है। मोहिनी स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी थीं। शनिवार सुबह दिलीप ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी थी कि उन्होंने अपनी मां मोहिनी और बहन कांता के साथ जहर पी पिया है साथ ही कुछ जहरीली  गोलियां भी खा लीं हैं। परिवार ने  आर्थिक तंगी से परेशान होकर यह कदम उठाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांता की मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद वाशी पुलिस मौके पर पहुंची और सेक्टर 4 के माउली नाम की इमारत में स्थित उनके घर से तीनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान तीनों ने  दम तोड़ दिया। मोहिनी और कांता ने भर्ती किए जाने के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया जबकि दिलीप की मौत शाम को हुई। परिवार का रिश्तेदारों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इससे पहले परिवार न्याय की मांग करते हुए मुंबई स्थित आजाद मैदान में धरने पर भी बैठा था। साल 2012  में परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर न्याय न मिलने पर आत्महत्या की बात कही थी। पहले मीडिया से बातचीत में दिलीप ने बताया था कि आजादी के आंदोलन के दौरान उनके पिता नरायणदास कमवानी महात्मा गांधी के  साथ जेल भी गए थे। सीनियर इंस्पेक्टर रमेश चव्हाण के मुताबिक घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की बात लिखी हुई है। इसके अलावा मरने से पहले दिलीप ने पुलिस को दिए अपने बयान में बेगान केमिकल, चूहे मारने के जहर के साथ जहरीली दवाएं खाने की बात बताई है। मामले में एडीआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।  

Created On :   31 Oct 2021 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story