विवाहेत्तर संबंधों के आड़े आ रही पत्नी और दो बेटियों को जिंदा जलाया, पत्नी की मौत- बेटियां गंभीर

Wife and two daughters coming in the way of extramarital relations burnt alive, wifes death - daughters serious
विवाहेत्तर संबंधों के आड़े आ रही पत्नी और दो बेटियों को जिंदा जलाया, पत्नी की मौत- बेटियां गंभीर
विकट विवाहेत्तर संबंधों के आड़े आ रही पत्नी और दो बेटियों को जिंदा जलाया, पत्नी की मौत- बेटियां गंभीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विवाहेत्तर संबंधों के आड़े आ रही पत्नी और दो बेटियों को एक व्यक्ति ने जिंदा जला दिया। ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में हुई वारदात में आरोपी की 35 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई है जबकि 13 और 11 साल की दोनों बेटियों की हालत गंभीर है। वारदात में आरोपी प्रसाद पाटील भी जख्मी हो गया है। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रसाद अपनी पत्नी प्रीति और बेटियों समीरा और समीक्षा के साथ नांदिवली रोड स्थित भोपर गांव में रहता था। उसके किसी महिला के साथ विवाहेत्तर संबंध हो गए थे। इसके चलते वह अक्सर अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को परेशान करता रहता था। दूसरी महिला से रिश्ते के आड़े आ रही पत्नी और बेटियों को हटाने के लिए आरोपी ने साजिश रची और शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब उसने घर में सो रही पत्नी और बेटियों को मारने के लिए आग लगा दी। इस दौरान वह भी जख्मी हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मानपाडा पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि प्रसाद ने ही साजिश के तहत अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को जलाया है। तीनों को 90 फीसदी जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार को प्रीति ने दम तोड़ दिया। दोनों लड़कियों की भी हालत गंभीर बनी हुई है जबकि प्रसाद भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सीनियर इंस्पेक्टर एकआर बागडे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।    
 

Created On :   2 Oct 2022 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story