तीरंदाजी एकेडमी के भीतर कोच ने पत्नी को जमकर पीटा - पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट 

Wife arrogantly beaten by coach inside archery academy - wife made serious allegations, lodged report
तीरंदाजी एकेडमी के भीतर कोच ने पत्नी को जमकर पीटा - पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट 
तीरंदाजी एकेडमी के भीतर कोच ने पत्नी को जमकर पीटा - पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानीताल स्थित मध्य प्रदेश तीरंदाजी एकेडमी के भीतर कोच और उसकी पत्नी के बीच जमकर िववाद हुआ। इस दौरान कोच ने पत्नी से मारपीट कर दी। घटना को लेकर हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को अपनी सुरक्षा में थाने लेकर आई। पत्नी ने अपने कोच पति पर मारपीट करने व उनके इशारे पर वहाँ मौजूद खिलाडिय़ों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए लार्डगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर प्रकरण की जाँच में जुटी है।  
सूत्रों के अनुसार रानीताल स्थित मध्य प्रदेश तीरंदाजी एकेडमी में रिचपाल सिंह सलारिया कोच हैं। वे मंगलवार की शाम को एकेडमी में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दे रहे थे। उसी दौरान एकेडमी में पहुँची जम्मू निवासी महिला मोनिका सिंह ने कोच को अपना पति बताते हुए मिलने का प्रयास किया, लेकिन पति ने मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला जबरन पति से मिलने पहुँच गयी जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और कोच ने अपनी पत्नी से मारपीट कर दी। घटना के बाद थाने पहुँची महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को जाँच में लिया है। 
जम्मू में चल रहा तलाक का मामला 
पूछताछ के दौरान मोनिका सिंह ने बताया कि उसका पति रिचपाल सिंह उसे जबरन तलाक देना चाहता है और तलाक का मामला जम्मू कश्मीर न्यायालय में विचाराधीन है। महिला का आरोप था कि उसका बेटा विकलांग है और पति उसकी देखभाल नहीं करता है। इनका कहना है
तीरंदाजी एकेडमी में मारपीट व हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची थी। इस मामले में  कोच की पत्नी मोनिका सिंह ने पति के खिलाफ मारपीट किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
-मधुर पटेरिया, टीआई 

Created On :   13 Jan 2021 8:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story