पैसों के विवाद पर पत्नी ने अपने गले की नस काटी - हनुमानताल थाना क्षेत्र में हुई घटना, महिला की मौत 

Wife cut off her neck on money dispute - incident in Hanumantal police station area, woman dies
पैसों के विवाद पर पत्नी ने अपने गले की नस काटी - हनुमानताल थाना क्षेत्र में हुई घटना, महिला की मौत 
पैसों के विवाद पर पत्नी ने अपने गले की नस काटी - हनुमानताल थाना क्षेत्र में हुई घटना, महिला की मौत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित भोला नगर सामुदायिक भवन के पास रहने वाली 27 वर्षीय महिला का अपने पति से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद पति घर से चला गया और आवेश में आकर पत्नी ने ब्लेड या चाकू  से अपने गले की नस काट ली। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार भोला नगर में हुए हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को अनिल चौधरी ने बताया कि गत दिवस उसका पत्नी दीपू चौधरी से पैसों व समूह लोन की किस्त को लेकर विवाद हुआ था। गृहकलह होने के बाद पति ने अपनी पत्नी से किस्त जमा करने की बात कही और घर से निकल गया। कुछ घंटे बाद वह घर पहुँचा तो देखा कि उसकी पत्नी कमरे में लहुलुहान हालत में पड़ी हुई थी। पत्नी ने चाकू या किसी धारदार चीज से खुद के गले की नस काट ली थी जिससे कारण उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना बीती देर रात पुलिस को लगी जिसके बाद पुलिस ने बुधवार की रात मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज प्रकरण को जाँच में लिया है। 

Created On :   25 Sept 2020 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story