होटल में मिली पत्नी, पति ने किया हंगामा

Wife found in hotel, husband created ruckus
होटल में मिली पत्नी, पति ने किया हंगामा
माढ़ोताल क्षेत्र की घटना, पुलिस ने जाँच में लिया मामला होटल में मिली पत्नी, पति ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में दोपहर को जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पहुँची पुलिस को हंगामा मचा रहे युवक ने बताया कि उसकी पत्नी अपने किसी के साथ होटल में रुकी है। इसके बाद पुलिस तीनों को थाने लेकर आई और मामले की जाँच शुरू की।
पुलिस के अनुसार दोपहर में माढ़ोताल स्थित होटल बद्री में हंगामा होने की सूचना पर पुलिस होटल पहुँची। वहाँ पर कमला नेहरू नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने 13 जुलाई 2021 को प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी दोपहर में घर से ग्वारीघाट जाने की बात कहकर निकली थी। संदेह होने पर उसने पीछा किया तो पत्नी एक युवक के साथ होटल में आकर रुकी। पति का आरोप था कि उक्त व्यक्ति उसकी पत्नी का प्रेमी है और होटल में फर्जी आईडी देकर रुका है। हंगामा होता देख पुलिस तीनों को थाने लेकर पहुँची। पुलिस के अनुसार थाने में महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने एक निजी कॉलेज में नौकरी लगवाने की बात कहकर होटल में मिलने के लिए बुलाया था। पुलिस ने पति-पत्नी और महिला के पुरुष मित्र के बयान दर्ज कर प्रकरण को जाँच में लिया है।

Created On :   6 Nov 2021 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story