कोरोना से पति की मौत के बाद फांसी में झूल गई पत्नी - आत्महत्या से पहले मासूम बेटे का गला दबाकर मारने की कोशिश 

Wife hanged after death of husband from Corona - Effort to kill innocent son by strangulation
कोरोना से पति की मौत के बाद फांसी में झूल गई पत्नी - आत्महत्या से पहले मासूम बेटे का गला दबाकर मारने की कोशिश 
कोरोना से पति की मौत के बाद फांसी में झूल गई पत्नी - आत्महत्या से पहले मासूम बेटे का गला दबाकर मारने की कोशिश 

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत मारुति नगर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 35 वर्षीया एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि तकरीबन 14 दिन पहले उसके पति की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी। वह तभी से अवसाद में थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कोलगवां टीआई डीपी सिंह ने बताया कि आत्महत्या से पहले मृतका ने शारीरिक रुप से कमजोर अपने डेढ़ साल के बेटे को गला दबाकर मारने की नाकाम कोशिश भी की थी। पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट-पुलिस ने बताया कि मारुति नगर निवासी बालेन्द्र त्रिपाठी की मृत्यु हो गई थी। घर में 7 मई को तेरहवीं और 8 मई को वर्षी की गई। वर्षी के बाद बालेन्द्र की पत्नी ज्योति त्रिपाठी अपने कमरे में चली गई। देर रात ज्योति ने एक सुसाइड नोट लिखा और पंखे में साड़ी का फंदा डाल लिया। इसी बीच उसे पास में ही सो रहे शारीरिक रुप से अशक्त बच्चे का ध्यान आया और उसने फंदा फंसाए-फंसाए ही बेटे को पकड़ कर उसका गला दबाने की कोशिश की। ज्योति का संतुलन बिगड़ा और वह फांसी में पर झूल गई लेकिन पकड़ ढीली होने से बच्चा बच गया। पुलिस को घटना स्थल से मिले मृतका ज्योति त्रिपाठी के सुसाइड नोट का परीक्षण कराया जाएगा। हैंड राइटिंग के  मिलान के अलावा फोरेंसिंक टेस्ट से इस तथ्य की तस्दीक की जाएगी कि सुसाइड नोट मृतका का ही है,या नहीं? पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है। सुसाइड नोट के मुताबिक पति की मौत के बाद ज्योति गहरे अवसाद में थी? उसकी चिंता थी कि अब शारीरिक रुप से कमजोर मासूम बेटे और उसका गुजारा कैसे होगा? 
 

Created On :   10 May 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story