पत्नी मायके गई, पति ने फाँसी लगाई - घर पर अकेला था मृतक

Wife hanged, husband hanged - dead alone at home
पत्नी मायके गई, पति ने फाँसी लगाई - घर पर अकेला था मृतक
पत्नी मायके गई, पति ने फाँसी लगाई - घर पर अकेला था मृतक

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शारदा चौक के पास किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी होली पर्व पर अपने मायके चली गई थी और माँ गमी में शामिल होने अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ गई थी और मृतक घर पर अकेला था। सूचना मिलने पर पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने जाँच में जुटी है।
 सूत्रों के अनुसार शारदा चौक निवासी राजेंद्र कोष्टा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत 8-10 साल से सचिन रैकवार अपनी माँ व पत्नी के साथ उनके मकान में किराए से रहता था। सचिन रैकवार की पत्नी होली के पहले अपने मायके दमोह चली गई थी एवं सचिन की माँ 14 मार्च  को गमी में गई थी।  सचिन घर पर अकेला था। आज सुबह लगभग 8 बजे सचिन की माँ ने बेटे को फोन लगाया, तो उसने फोन नहीं उठाया, उसके बाद उसकी माँ ने मकान मालिक के घर कॉल करके सचिन से बात कराने को कहा। मकान मालिक ने जब सचिन के कमरे में जाकर देखा, तो वह फंदे पर झूल रहा था। सचिन ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।  
 

Created On :   16 March 2020 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story