- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में पत्नी ने की सुसाइड...
जबलपुर में पत्नी ने की सुसाइड जर्मनी में पति फांसी पर झूला
डिजिटल डेेेस्क जबलपुर । गोरखपुर थानांतर्गत रामपुर इलाके में महज 4 महीने पूर्व ब्याहकर आई एक महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना जैसे ही जर्मनी में रहने वाले उसके पति को मिली तो उसने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जर्मनी पुलिस ने गोरखपुर पुलिस को सिमरन के सुसाइड की पुष्टि करते हुए बताया कि उसका कमरा सील कर दिया गया है और वहीं पर उसका मोबाइल सहित अन्य सामग्री अभी रखी हुई है। पुलिस के अनुसार होशियारपुर पंजाब निवासी 28 वर्षीय महिला नवज्योति का विवाह 4 महीने पहले जबलपुर के गोरखपुर मोहल्ले में रहने वाले सिमरन मक्कड़ के साथ हुआ था। सिमरन जर्मनी में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था। सिमरन के पिता हरमिंदर सिंह और उसकी मां तथा उसकी एक बहन यहां रहते हैं। हरमिंदर की सदर में स्टेशनरी की दुकान है और उनके बेटे एवं बहू द्वारा सुसाइड करने से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है। नवज्योति के पिता और भाई सेना में हैं और वर्तमान में वे महू में तैनात हैं। नवज्योति अपने पिता के घर से 10 दिन पहले ही ससुराल लौटी थी। अपने बेटे से बात करने के बाद हरमिंदर नवज्योति को समझाने उसके कमरे में पहुँचे लेकिन उसका दरवाजा अंदर से बंद था और उनके द्वारा कई बार आवाज देने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने खिड़की से झाँककर अंदर देखा। इस पर नवज्योति उन्हें पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर लटकी हुइ दिखाई दी और उन्होंने इस घटना की जानकारी बेटे को दी जिस पर उसने अपने एक दोस्त कुलदीप को वहाँ भेजा। तब नवज्योति को नीचे उतारकर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
माँ ने काफी देर तक समझाया
बताया जाता है कि किसी बात से परेशान नवज्योति ने 6 मई की रात होशियारपुर में रहने वाली अपनी माँ से बात की और इस दौरान उसकी निराशाजनक बातों को सुनकर उन्होंने अपनी बेटी को समझाने का भी बहुत प्रयास किया था। लेकिन इसी बीच उसने अपनी माँ का फोन उठाना भी बंद कर दिया और इसके बाद उसकी माँ ने अपने दामाद सिमरन को कॉल करके पूरी जानकारी दी। जिसके पश्चात सिमरन ने अपने पिता हरमिंदर सिंह को फोन कर नवज्योति को समझाने के लिए कहा।
Created On :   8 May 2021 2:26 PM IST