दो लाख और कार लेने के बाद पत्नी को प्रताडऩा

Wife harassed after taking two lakh more car
दो लाख और कार लेने के बाद पत्नी को प्रताडऩा
पीडि़ता ने महिला थाने पहुँचकर दर्ज कराई रिपोर्ट दो लाख और कार लेने के बाद पत्नी को प्रताडऩा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। महिला थाने पहुँची एक पीडि़त महिला ने पति के खिलाफ प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़त महिला ने बताया कि शादी के बाद पति ने दहेज में दो लाख और कार ले ली फिर भी वह उसे प्रताडि़त कर रहा है, जिससे बाद से वह मायके में रह रही थी और प्रताडऩा से तंग आकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुँची। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला सची जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 8 साल पहले उसका विवाह नरसिंहपुर निवासी आकाश जैन के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा लेकिन फिर पति उसे मायके से दो लाख व कार लाने की माँग कर प्रताडि़त करने लगा। उसके मायके वालों ने पति की डिमांड पूरी कर दी। उसके बाद भी यातना का दौर कम नहीं हुआ और तंग आकर वह अपने मायके आ गयी थी। परिजनों की समझाइश के बाद भी पति उसे अपने पास रखने तैयार नहीं था, जिसके बाद महिला ने थाने पहुँचकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

 

Created On :   3 Oct 2021 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story